Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

अच्छी कवरेज करने वाले मीडिया संस्थानों को चुनाव आयोग करेगा सम्मानित

Written by  Arvind Kumar -- April 28th 2019 01:38 PM -- Updated: April 28th 2019 02:25 PM
अच्छी कवरेज करने वाले मीडिया संस्थानों को चुनाव आयोग करेगा सम्मानित

अच्छी कवरेज करने वाले मीडिया संस्थानों को चुनाव आयोग करेगा सम्मानित

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 12 मई, 2019 को होने वाले मतदान के बाद उन मीडिया संस्थानों जिन्होंने चुनावों के दौरान स्वीप गतिविधियों की अच्छी कवरेज की है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसमें पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले मीडिया संस्थान को क्रमश: 25 हजार, 20 हजार और 15 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। [caption id="attachment_288481" align="aligncenter" width="700"]Election Commission Haryana 2 आयोग उन संस्थानों को सम्मान देगा जिन्होंने चुनावों के दौरान स्वीप गतिविधियों की अच्छी कवरेज की है: राजीव रंजन[/caption] मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग की हिदायतों के अनुसार मीडिया संस्थानों द्वारा चुनाव के दौरान की गई कवरेज विशेष तौर पर स्वीप गतिविधियों की कवरेज पर बेस्ट फोटो, बेस्ट वीडियो और बेस्ट न्यूज स्टोरी इन तीन श्रेणियों पर एक प्रदर्शनी का अयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में एक पैनल होगा जो तीनों श्रेणियों में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले मीडिया संस्थान का चयन करेगा और इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया का भी बहुत बड़ा योगदान होता है। इसलिए मीडिया को भी स्वीप गतिविधियों का जोर शोर से प्रचार प्रसार करना चाहिए ताकि आमजन में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करने की भावना जागृत हो सके। यह भी पढ़ेंआप के आरोपों पर गौतम गंभीर का पलटवार, कही ये बात वहीं चुनाव आयोग मतदाताओं को भी गिफ्ट देने जा रहा है। जिन लोगों का जन्म 12 मई को हुआ है उन्हें मतदान केंद्र पर ही चुनाव आयोग द्वारा गिफ्ट दी जाएगी। इसे लेकर गुरुग्राम सिविल लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में ऐसे लोग एकत्रित हुए जिनका जन्म 12 मई को हुआ है। चुनाव आयोग हरियाणा में ऐसे 20 हजार लोगों को चयनित कर चुका है।


Top News view more...

Latest News view more...