Fri, Jul 25, 2025
Whatsapp

पीटीसी न्यूज की खबर का असर, सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर पर खुले एंट्री-एग्जिट प्वाइंट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- July 17th 2022 01:02 PM
पीटीसी न्यूज की खबर का असर, सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर पर खुले एंट्री-एग्जिट प्वाइंट

पीटीसी न्यूज की खबर का असर, सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर पर खुले एंट्री-एग्जिट प्वाइंट

गुरुग्राम/नीरज वशिष्ठ: कुछ दिन पहले सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर का ट्रायल रन शुरू हुआ था। फ्लाईओवर पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट ना होने के कारण ट्रायल रन के पहले ही दिन लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी थी। पीटीसी न्यूज ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था। पीटीसी न्यूज पर खबर दिखाए जाने के बाद एनएचएआई ने खामी में सुधार करते हुए सुभाष चौक के पास एग्जिट और एंट्री प्वाइंट को खोल दिया है। वहीं, इस मामले में गुरुग्राम उपायुक्त ने कहा कि राजीव चौक से एंट्री करने वाले वाहन चालक अब चाहे तो सुभाष चौक से एग्ज़िट भी हो सकते हैं। दरअसल 11 जुलाई को इस एलिवेटिड फ्लाईओवर का ट्रायल रन शुरू किया गया था और पहले ही दिन वाहन चालकों को एंट्री और एग्ज़िट प्वाइंट न होने के चलते जाम के झाम से दोचार होना पड़ा था। पीटीसी न्यूज ने भी इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन ने इसको लेकर एनएचएआई के अधिकारियों को अवगत करवा एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाने के आदेश जारी किए थे। जिला उपायुक्त ने कहा कि सुभाष चौक और जेल चौक बादशाहपुर के पास यह एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाये गए है। दरअसल सोहना रोड एलिवेटिड फ्लाईओवर के दोनों तरफ सैकड़ों सोसाइटी में लाखों लोग रहते हैं, जिन्हें सुभाष चौक और जेल चौक बादशाहपुर पर एंट्री एग्ज़िट न होने का सर्वाधिक खामियाजा भुगतना पड़ रहा था। अब एंट्री एग्ज़िट बनाये जाने के बाद इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों को बड़ी सौगात जिला प्रशासन की और से दे दी गयी है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK      
Notification Hub
Icon