Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

गर्भपात वाली चार गोली निगल गया झोलाछाप डॉक्टर, जानिए फिर क्या हुआ?

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 27th 2020 01:31 PM
गर्भपात वाली चार गोली निगल गया झोलाछाप डॉक्टर, जानिए फिर क्या हुआ?

गर्भपात वाली चार गोली निगल गया झोलाछाप डॉक्टर, जानिए फिर क्या हुआ?

जींद। (अमरजीत खटकड़) गांव ईगराह में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी करके बिना डिग्री व लाइसेंस के अस्पताल चला रहे झोलाछाप को पकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपित के पास से एक एमटीपी किट बरामद की, लेकिन झोलाछाप मौका पाकर एमटीपी किट की चारों गोलियों को निगल गया। गोली निगलने के बाद आरोपित की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में लगाया गया। जहां पर उसका इलाज शुरू किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तथाकथित डॉक्टर के खिलाफ सदर थाना पुलिस में शिकायत दी है। [caption id="attachment_391898" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | Fake Male Doctor swallowed Abortion pills गर्भपात वाली चार गोली निगल गया झोलाछाप डॉक्टर, जानिए फिर क्या हुआ?[/caption] सिविल सर्जन डॉ. जयभगवान जाटान ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि गांव ईगराह निवासी धर्मजीत गांव में खुशबू नाम से बच्चों का अस्पताल से चलाता है और वह एमटीपी किट उपलब्ध करवाता है। इसके बाद टीम का गठन किया और विभाग ने एक ग्राहक बनाकर आरोपित के अस्पताल पर भेजा। जहां पर 1500 रुपये लेकर आरोपित ने एमटीपी किट उपलब्ध करवा दी, लेकिन इसी दौरान उसकी नजर विभाग की टीम पर पड़ गई और एमटीपी किट को छीनकर भागने लगा, लेकिन विभाग की टीम ने उसका पीछा किया। [caption id="attachment_391897" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | Fake Male Doctor swallowed Abortion pills गर्भपात वाली चार गोली निगल गया झोलाछाप डॉक्टर, जानिए फिर क्या हुआ?[/caption] इस दौरान आरोपित धर्मजीत एमटीपी किट की चार गोलियों को पत्ते सहित निगल गया। इसके बाद टीम ने अस्पताल में सर्च अभियान चलाया तो उसके पास न तो डॉक्टर की डिग्री मिली और न ही अस्पताल का लाइसेंस मिला। जबकि आरोपित अपने आप को बीएमएस बता रहा था। सर्च अभियान के दौरान विभाग की टीम ने अस्पताल से काफी दवाइयां व इंजेक्शन बरामद किए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसके बारे में पुलिस को सूचित किया। यह भी पढ़ें: पैसे के लेनदेन को लेकर भिड़े दो गुट, तेजधार हथियारों से किया हमला ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK