Wed, Jun 18, 2025
Whatsapp

बे-टिकट यात्री बना नकली टीटीई, यात्रियों से वसूला 4100 रुपये जुर्माना

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 26th 2021 02:06 PM -- Updated: July 26th 2021 02:07 PM
बे-टिकट यात्री बना नकली टीटीई, यात्रियों से वसूला 4100 रुपये जुर्माना

बे-टिकट यात्री बना नकली टीटीई, यात्रियों से वसूला 4100 रुपये जुर्माना

रेवाड़ी। बे-टिकट यात्रा करने वाला युवक ही एक्सप्रैस ट्रेन में नकली टीटीई बन गया और यात्रियों की टिकट चैक करने लग गया। इतना ही नहीं उसने बिना टिकट यात्रा करने व आरक्षित सीटों पर बैठे 8 यात्रियों से 4100 रुपये भी वसूल लिये। वसूले एक रुपयों की टिकट न देने पर यात्रियों को शक हुआ और उन्होंने उसका आईकार्ड दिखाने व रसीद काटने को कहा। जिसके चलते युवक का नकली टीटीई बनने का पर्दाफाश हो गया। सूचना के बाद पहुंची आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने उसे काबू कर लिया। दरअसल ऋषिकेश से उदयुपर जा रही एक एक्सप्रैस ट्रेन जब गुरुग्राम पहुंची तो एक युवक टी.टी.ई की डै्रस में यात्रियों की टिकट चैक करने लगा और यात्रियों से जुर्माना भी वसूलने लगा। जुर्माने की रसीद न देने पर यात्रियों को उस पर शक हुआ तो उन्होंने टीटीइ से उसका आई कार्ड दिखाने का कहा। जिसे लेकर यात्रियों व नकली टी.टी.ई. में बहस शुरू हो गई। शोर सुनकर आरपीएफ व असली टीटीई भी वहां पहुंच गए और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्होंने आरोपी को रेवाड़ी जीआरपी पुलिस को सौंप दिया। यह भी पढ़ें- किसानों को लौटाने होंगे पीएम सम्मान निधि के 2.34 करोड़ यह भी पढ़ें- ट्रक का टायर बदल रहा था क्लीनर, गाड़ी ने रौंद डाला जीआरपी के जांच अधिकारी दयाराम ने बताया कि उक्त आरोपी की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर निवासी सुरेश कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सुरेश स्वयं बगैर टिकट यात्रा कर रहा था। वह इस ट्रेन में दिल्ली से सवार हुआ था और राजस्थान जाना था। अनुमान है कि आरोपी पहले भी ऐसी वारदातें करता रहा है, लेकिन पकड़ में पहली बार आया है। आरोपी अपने आप को कभी प्रोपर्टी डीलर तो कभी अन्य कर्मचारी बताता है। नकली टीटीई बने युवक ने 8 यात्रियों से 500-500 रुपये वे एक यात्री से 100 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले हैं। पुलिस ने उससे अवैध रूप से वसूले एक 4100 रुपये भी बरामद कर लिये हैं। आरोपी द्वारा किये गए खुलासे को लेकर पुलिस ने बताया है कि सुरेश मूलरूप से यूपी के कानपुर का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली के उत्तम नगर में अपने ससुराल में किराये के मकान पर रहता है। परिजनों के संपर्क सूत्र मांगने पर सुरेश ने कहा कि उसके घर से कोई नहीं आएगा। आरोपी सुरेश ने प्रोपर्टी डीलर साथी मनोज के मोबाइल नंबर दिये हैं। जिससे पुलिस ने संपर्क कर जानकारी दे दी है। फिलहाल पुलिस ने नकली टीटीई को जेल भेज दिया है और विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK