Tue, Apr 30, 2024
Whatsapp

खेत में पानी देते वक्त करंट से किसान की मौत, पिछले 9 दिनों में 3 लोगों की जा चुकी है जान

Written by  Arvind Kumar -- July 11th 2020 09:59 AM
खेत में पानी देते वक्त करंट से किसान की मौत, पिछले 9 दिनों में 3 लोगों की जा चुकी है जान

खेत में पानी देते वक्त करंट से किसान की मौत, पिछले 9 दिनों में 3 लोगों की जा चुकी है जान

पलवल। (गुरदत्त गर्ग) पलवल के सिया गांव में एक के बाद एक खेत में काम करते हुए तीसरे व्यक्ति की मौत हो गई। तीसरी मौत 55 वर्षीय व्यक्ति की धान के खेत में काम करते हुए बिजली का करंट खेत में उतरने के कारण हुई है। ग्रामीणों ने पुलिस विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पिछले 9 दिनों में 3 लोगों की बिजली के करंट से मौत हो जाने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है जिससे ग्रामीणों में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग ने बिजली के तारों को खुला और नंगा छोड़ा हुआ है जिसके कारण किसान जब खेतों में काम करने के लिए जाते हैं तो खेतों में पानी देते समय पानी में बिजली का करंट होता रहता है और उसे लोगों की मौत हो रही है लेकिन विभाग फिर भी लापरवाह बना हुआ है। Farmer died of electric shock while irrigating fields | Haryana News ग्रामीणों ने बताया कि 1 जुलाई को 16 वर्षीय कपिल पुत्र पवन की मौत हो गई थी। उसके दो दिन बाद ही 25 वर्षीय गौरव पुत्र सुरेंद्र की भी बिजली के करंट से मौत हो गई थी। उस समय तो लोगों ने सोचा कि यह स्वाभाविक मौत है और किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन उसके बाद 9 जुलाई को फिर एक किसान की खेत में पानी देते समय अचानक से हुई। Farmer died of electric shock while irrigating fields | Haryana News मौत के बाद लोगों का ध्यान इस ओर गया कि इन लोगों की मौत किस कारण से हो रही है। कारण जानने पर मालूम हुआ कि जिस जगह पर किसान खेत में काम करते हुए धान की रोपाई कर रहा था। उस खेत में पानी भरा हुआ था और उस खेत के पास से बिजली का ट्रांसफार्मर और तार नंगे पड़े हुए थे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया है पुलिस ने मुड़कत्ती थाने में एफ आई आर नंबर 117 आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...