Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

गुरनाम सिंह चढूनी ने सत्ताधारी नेताओं को बताया चोर, कोरोना को बीजेपी का एजेंट

Written by  Arvind Kumar -- April 12th 2021 01:26 PM -- Updated: April 12th 2021 01:27 PM
गुरनाम सिंह चढूनी ने सत्ताधारी नेताओं को बताया चोर, कोरोना को बीजेपी का एजेंट

गुरनाम सिंह चढूनी ने सत्ताधारी नेताओं को बताया चोर, कोरोना को बीजेपी का एजेंट

भिवानी। भिवानी में किसान नेता गुरनाम चढूनी के बिगड़े बोल सुनाई दिये। यहां पर उन्होंने सत्ताधारी नेताओं को बेशर्म व चोर तक कह डाला। उन्होंने कहा कि आज देश में बोलने तक की आज़ादी नहीं रही। यहां तक की कोरोना को उन्होंने बीजेपी का एजेंट ही बता डाला। [caption id="attachment_488474" align="aligncenter" width="700"]Gurnam Chadhuni on Politicians गुरनाम सिंह चढूनी ने सत्ताधारी नेताओं को बताया चोर, कोरोना को बताया बीजेपी का एजेंट[/caption] बता दें कि गुरनाम सिंह चढूनी भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान राकेश आर्य का हालचाल जानने गांव निमड़ीवाली पहुंचे थे। आरोप है कि राकेश आर्य अपने खेतों में बिना मुआवज़ा दिये पॉवर ग्रिड की बड़ी-बड़ी लाइन डालने का विरोध करने पर पुलिस द्वारा पीटे गए थे। गुरनाम चढूनी ने इस दौरान पुलिस कार्रवाई की निंदा की और किसान आंदोलन पर अपनी राय रखी।

[caption id="attachment_488473" align="aligncenter" width="696"]Gurnam Chadhuni on Politicians गुरनाम सिंह चढूनी ने सत्ताधारी नेताओं को बताया चोर, कोरोना को बताया बीजेपी का एजेंट[/caption] इस दौरान गुरनाम चढूनी ने नेताओं को बेशर्म, चोर व देश बेचने वाला तक कह डाला। चढूनी ने कहा कि ये नेता जनता द्वारा चुने गए लेकिन अपने आप को देश का ठेकेदार मान कर देश बेचने लगे। उन्होंने कहा कि ऐसे चोरों को गांवों में कैसे घुसने दें। साथ ही कहा कि ये इतने बेशर्म हैं कि गांवों से भगाने के बाद लोगों को आपस में लड़ाने के लिए फिर वापस आ जाते हैं। [caption id="attachment_488472" align="aligncenter" width="696"]Gurnam Chadhuni on Politicians गुरनाम सिंह चढूनी ने सत्ताधारी नेताओं को बताया चोर, कोरोना को बताया बीजेपी का एजेंट[/caption] चढूनी ने कहा कि आज देश में किसी को बोलने तक की आज़ादी नहीं। फिर वो चाहे मीडिया हो, विपक्ष का नेता हो या कोई सरकारी कर्मचारी। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन देश व अपनी आजीविका बचाने का आंदोलन है जो जीत होने तक जारी रहेगा। चढूनी ने जनता को परेशानी के सवाल पर कहा कि जल्द इसका रास्ता निकालेंगे जिससे जनता को नहीं, केवल सरकार को परेशानी हो। वहीं हरियाणा के गृह मंत्री विज द्वारा कृषि मंत्री को लिखी चिठ्ठी पर उन्होंने आभार जताया पर साथ ही कहा कि चिट्ठी का वो बात करके समाधान निकालते।

Top News view more...

Latest News view more...