Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

घने कोहरे की वजह से हुए हादसे में किसान के बेटे की मौत

Written by  Arvind Kumar -- January 24th 2019 02:53 PM
घने कोहरे की वजह से हुए हादसे में किसान के बेटे की मौत

घने कोहरे की वजह से हुए हादसे में किसान के बेटे की मौत

रेवाड़ी। घने कोहरे में तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फ़रार हो गया। मृतक छात्र नवीन का पिता राजकुमार खेती-बाड़ी का काम करता है और नवीन उसका बड़ा बेटा था। [caption id="attachment_245197" align="aligncenter" width="448"]Accident नवीन ITI में अपना प्रेक्टिकल देने के लिए घर से निकला था[/caption] सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 8 बजे जतिन और नवीन अपनी बाइक पर सवार होकर गांव खंडोडा से रेवाड़ी ITI में अपना प्रेक्टिकल का एग्जाम देने जा रहे थे। जैसी ही उनकी बाइक खंडोडा मोड़ पर पहुंची तो सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि 19 वर्षीय नवीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जतिन गम्भीर रूप से घायल हो गया। यह भी पढ़ेंगुरुग्राम में एक और हादसा, 100 झुग्गियों में भड़की आग से झुलसे बच्चे फिलहाल पुलिस ने मृतक नवीन के शव को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन के आधार पर लापरवाही से चलाने का मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


Top News view more...

Latest News view more...