Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दावे हुए फेल! 2018 का मुआवजा अभी तक नहीं मिला

Written by  Arvind Kumar -- February 05th 2020 09:56 AM -- Updated: February 05th 2020 09:57 AM
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दावे हुए फेल! 2018 का मुआवजा अभी तक नहीं मिला

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दावे हुए फेल! 2018 का मुआवजा अभी तक नहीं मिला

करनाल। (डिंपल चौधरी) 2018 खरीफ (गर्मी की बुवाई) के मौसम में फसल के नुकसान का सामना करने वाले 5,000 से अधिक किसानों को अभी तक करनाल जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत मुआवजा नहीं मिल सका है। उनके बैंकों द्वारा लिपिकीय गलतियों के कारण, बीमा कंपनी ने लगभग 4,395 किसानों के दावों को खारिज कर दिया है। बैंकों ने कहा कि कंपनी किसानों को फसल के नुकसान का पैसा चुकाएगी, क्योंकि इसके द्वारा प्रीमियम काटा गया था। दूसरी ओर, कंपनी ने कहा कि गलती बैंकों द्वारा की गई थी, इसलिए वे गलती पर थे और इसके लिए उन्हें भुगतान करना चाहिए। [caption id="attachment_386668" align="aligncenter" width="700"]Farmer waiting for crop compensation since 2018 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दावे हुए फेल! 2018 का मुआवजा अभी तक नहीं मिला[/caption] दावों के निपटान में देरी से किसानों में आक्रोश पैदा हो रहा है, जो मांग कर रहे हैं कि राज्य और केंद्र सरकार बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई करें। आंकड़ों के अनुसार, अत्यधिक बारिश के कारण नुकसान का सामना करने के बाद 15,474 किसानों ने दावों के लिए कृषि विभाग से संपर्क किया था। 3,474 किसानों के आवेदन खारिज कर दिए गए थे, क्योंकि उन्होंने नुकसान के 48 घंटे बाद दावों के लिए दायर किया था। शेष 12,000 आवेदक वास्तविक पाए गए। उनमें से, लगभग 5,000 किसान 2018 से अपने मुआवजे की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिनमें से 4,395 किसान ऐसे थे, जिनके पीएमएफबीवाई पोर्टल पर विवरण उनके बैंकों द्वारा सही ढंग से दर्ज नहीं किए गए थे। बीमा कंपनी ने 2018 खरीफ सीजन में प्रीमियम में 1,513.7 लाख रुपए का संग्रह किया। [caption id="attachment_386669" align="aligncenter" width="700"]Farmer waiting for crop compensation since 2018 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दावे हुए फेल! 2018 का मुआवजा अभी तक नहीं मिला[/caption] करनाल के उप कृषि निदेशक आदित्य डबास ने स्वीकार किया कि लगभग 5,000 किसानों के फसल बीमा दावों का निपटान किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा, हाल ही में हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने केंद्र सरकार के वित्त विभाग, पीएमएफबीवाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और राज्य-स्तरीय बैंकर समिति के निदेशक को मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए एक पत्र जारी किया है। यह भी पढ़ें: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बेखौफ चोरों ने गुरु घर को बनाया निशाना ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...