Advertisment

किसानों ने गेहूं 200, बाजरा 300, दूध 100 और गैस सिलेंडर 2000 में बेचा

author-image
Arvind Kumar
New Update
किसानों ने गेहूं 200, बाजरा 300, दूध 100 और गैस सिलेंडर 2000 में बेचा
Advertisment
कुरुक्षेत्र। कृषि कानून को रद्द करवाने को लेकर वैसे तो
Advertisment
किसान पिछले लंबे समय से आंदोलनरत हैं और अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन भी देखने को मिल रहे हैं। लेकिन कुरुक्षेत्र में किसानों का यह प्रदर्शन कुछ हटके है। किसानों ने यहां पर अंबानी अडानी की दुकान लगाकर गेहूं ₹200 किलो, बाजरा ₹300, दूध 100 और गैस सिलेंडर ₹2000 की एमआरपी पर बेचा। publive-image Farmers Protested किसानों ने गेहूं 200, बाजरा 300, दूध 100 और गैस सिलेंडर 2000 में बेचा दरअसल किसानों का यह प्रदर्शन करने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था जो अब तक किसानों के आंदोलन को गलत ठहरा रहे हैं। वह दिखाना चाहते हैं कि अगर यह तीनों कृषि कानून लागू हो गए तो लोगों को इस हिसाब से सामान खरीदना पड़ेगा।
Advertisment
publive-image Farmers Protested किसानों ने गेहूं 200, बाजरा 300, दूध 100 और गैस सिलेंडर 2000 में बेचा यह प्रदर्शन करते समय किसानों ने डिस्काउंट का भी पूरा ध्यान रखा। बकायदा एक डिस्काउंट ऑफर लिस्ट लगाई गई जिसमें ज्यादा मात्रा में सामान खरीदने पर डिस्काउंट दर्शाया गया। जैसे गैस सिलेंडर पर ₹200, 5 किलो गेहूं पर 3%, चावल पर ढाई प्रतिशत इसी तरीके से अन्य पर भी डिस्काउंट देने की बात की गई। यह भी पढ़ेंः- दूसरे फेज में वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ख्याल यह भी पढ़ेंः- 
Advertisment
मेरे खिलाफ पुलिस के पास कोई सबूत नहीं: नोदीप कौरpublive-image Farmers Protested किसानों ने गेहूं 200, बाजरा 300, दूध 100 और गैस सिलेंडर 2000 में बेचा गौर हो कि देश में दिन प्रतिदिन गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि हो रही है यहां तक पेट्रोल- डीजल के रेट भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। ऐसे में किसानों का इस तरह का प्रदर्शन लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा। -
farmers-protest-news farm-bills-2020 farmer-sell-agri-products milk-100-rupee-killo
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment