Thu, Jun 19, 2025
Whatsapp

किसानों ने गेहूं 200, बाजरा 300, दूध 100 और गैस सिलेंडर 2000 में बेचा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 28th 2021 10:35 AM
किसानों ने गेहूं 200, बाजरा 300, दूध 100 और गैस सिलेंडर 2000 में बेचा

किसानों ने गेहूं 200, बाजरा 300, दूध 100 और गैस सिलेंडर 2000 में बेचा

कुरुक्षेत्र। कृषि कानून को रद्द करवाने को लेकर वैसे तो किसान पिछले लंबे समय से आंदोलनरत हैं और अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन भी देखने को मिल रहे हैं। लेकिन कुरुक्षेत्र में किसानों का यह प्रदर्शन कुछ हटके है। किसानों ने यहां पर अंबानी अडानी की दुकान लगाकर गेहूं ₹200 किलो, बाजरा ₹300, दूध 100 और गैस सिलेंडर ₹2000 की एमआरपी पर बेचा। [caption id="attachment_478336" align="aligncenter" width="700"]Farmers Protested किसानों ने गेहूं 200, बाजरा 300, दूध 100 और गैस सिलेंडर 2000 में बेचा[/caption] दरअसल किसानों का यह प्रदर्शन करने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था जो अब तक किसानों के आंदोलन को गलत ठहरा रहे हैं। वह दिखाना चाहते हैं कि अगर यह तीनों कृषि कानून लागू हो गए तो लोगों को इस हिसाब से सामान खरीदना पड़ेगा। [caption id="attachment_478335" align="aligncenter" width="700"]Farmers Protested किसानों ने गेहूं 200, बाजरा 300, दूध 100 और गैस सिलेंडर 2000 में बेचा[/caption] यह प्रदर्शन करते समय किसानों ने डिस्काउंट का भी पूरा ध्यान रखा। बकायदा एक डिस्काउंट ऑफर लिस्ट लगाई गई जिसमें ज्यादा मात्रा में सामान खरीदने पर डिस्काउंट दर्शाया गया। जैसे गैस सिलेंडर पर ₹200, 5 किलो गेहूं पर 3%, चावल पर ढाई प्रतिशत इसी तरीके से अन्य पर भी डिस्काउंट देने की बात की गई। यह भी पढ़ेंः- दूसरे फेज में वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ख्याल यह भी पढ़ेंः- मेरे खिलाफ पुलिस के पास कोई सबूत नहीं: नोदीप कौर [caption id="attachment_478338" align="aligncenter" width="970"]Farmers Protested किसानों ने गेहूं 200, बाजरा 300, दूध 100 और गैस सिलेंडर 2000 में बेचा[/caption] गौर हो कि देश में दिन प्रतिदिन गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि हो रही है यहां तक पेट्रोल- डीजल के रेट भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। ऐसे में किसानों का इस तरह का प्रदर्शन लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK