Thu, Dec 18, 2025
Whatsapp

जुराब में हेरोइन डालकर सप्लाई कर रही महिला नशा तस्कर काबू

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 30th 2019 02:27 PM
जुराब में हेरोइन डालकर सप्लाई कर रही महिला नशा तस्कर काबू

जुराब में हेरोइन डालकर सप्लाई कर रही महिला नशा तस्कर काबू

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)। फतेहाबाद पुलिस की सीआईए टीम ने शहर के नहर कॉलोनी इलाके से एक महीना तस्कर को काबू किया है। पकड़ी गई महिला तस्कर से पुलिस ने 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है। महिला सरणो बाई हिसार के गांव पीरावाली की रहने वाली है और फतेहाबाद में किराए के मकान में रह रही है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। महिला अपनी जुराब में हीरोइन छुपाकर नशे की तस्करी करती थी। पुलिस ने महिला को 50 ग्राम हेरोइन के साथ काबू कर उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आज आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया। [caption id="attachment_374392" align="aligncenter" width="700"]female-drug-trafficker-arrested-with-50-grams-heroin जुराब में हेरोइन डालकर सप्लाई कर रही महिला नशा तस्कर काबू[/caption] मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी महिला नहर कॉलोनी इलाके में नशा तस्करी करती थी। महिला को उसके मकान के बाहर से ही काबू किया गया है। महिला सुभाष पंजाबी नामक व्यक्ति से 70 हजार में हीरोइन लेकर आई थी। महिला ने सुभाष पंजाबी को 40 हजार नगद दिए थे और 30 हजार देने अभी बाकी है। पुलिस ने मामले में सुभाष पंजाबी की तलाशी शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : पुलिस को देख भार रहे चोरों की बाइक दुकान में घुसी, दो की मौत ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK