Wed, May 21, 2025
Whatsapp

फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मसाला में फांसी लगाकर दी जान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 12th 2020 04:53 PM -- Updated: November 12th 2020 06:12 PM
फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मसाला में फांसी लगाकर दी जान

फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मसाला में फांसी लगाकर दी जान

धर्मशाला फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मशाला में एक निजी परिसर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। [caption id="attachment_448913" align="aligncenter" width="700"]Film actor Asif Basra Dead फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मसाला में फांसी लगाकर दी जान[/caption] SSP कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें- पानीपत में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, सेलजा बोलीं- बरोदा की जनता ने भाजपा के चेहरे को किया बेनकाब [caption id="attachment_448900" align="alignnone" width="700"]Film actor Asif Basra Dead फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मसाला में फांसी लगाकर दी जान[/caption] अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आसिफ बसरा ने क्यों फंदा लगाकर जान दे दी? बहरहाल देखना होगा कि जांच में क्या कुछ सामने आता है। यह भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना की दूसरी ‘लहर’ का कहर, एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मामले [caption id="attachment_448914" align="aligncenter" width="700"]Film actor Asif Basra Dead फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मसाला में फांसी लगाकर दी जान[/caption] बता दें कि आसिफ 'जब वी मेट', 'वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई', 'कृष 3', 'एक विलेन' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK