Sat, Jun 21, 2025
Whatsapp

गुरुग्राम में माइकल शूमाकर और मारिया शारापोवा पर FIR, पढ़ें पूरा मामला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 17th 2022 01:43 PM
गुरुग्राम में माइकल शूमाकर और मारिया शारापोवा पर FIR, पढ़ें पूरा मामला

गुरुग्राम में माइकल शूमाकर और मारिया शारापोवा पर FIR, पढ़ें पूरा मामला

गुरुग्राम कोर्ट के आदेश के बाद जानी मानी वर्ल्ड टैनिस स्टार और फॉर्मूला वन के पूर्व रेसिंग चैंपियन माइकल शूमाकर के खिलाफ एफआईआईर दर्ज की गई है। ये एफआईआर दिल्ली की रहने वाली एक महिला की शिकायत के आधार पर की गई है। इसके अलावा इस मामले में कुल 13 लोगों को नामजद किया गया है। शिकायतकर्ता महिला शेफाली ने बताया कि 2013 में बिल्डर के ब्रोशर में मारिया शारापोवा और माइकल शुमाकर का नाम देख कर सेक्टर 73 के प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट बुक किया था, लेकिन यह प्रोजेक्ट कभी शुरू ही नहीं हुआ। ब्रोशर में लिखा था कि टेनिस स्टार इस परियोजना को प्रमोट कर रही हैं। इसमें माइकल शूमाकर वर्ल्ड टॉवर नामक एक टावर और एक टेनिस अकादमी और अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक स्पोर्ट्स स्टोर खोला जाएगा, लेकिन आज तक ये प्रोजेक्ट शुरू ही नहीं हुए। शेफाली अग्रवाल ने अदालत में रियलटेक डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और अन्य डेवलपर्स के खिलाफ उनसे लगभग 80 लाख रुपये ठगने के आरोप लगाए हैं। Maria Sharapova प्रोजेक्ट के प्रमोटरों के रूप में शारापोवा और शूमाकर ने खरीदारों के साथ साजिश रची। शेफाली अग्रवाल ने आरोप लगाया कि पूर्व टेनिस स्टार ने साइट का दौरा किया और एक टेनिस एकेडमी के अलावा स्पोर्ट्स स्टोर खोलने का वादा किया था। अब कोर्ट के आदेश के तहत बादशाहपुर थाने में आईपीसी की धारा 406, 420, 34, 120-बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। Michael Schumacher and tennis star Maria Sharapova


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK