Mon, Dec 16, 2024
Whatsapp

बीमा कंपनी के कर्मचारियों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से साथ मिलकर किसानों के खिलाफ रची थी साजिश, FIR दर्ज

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 28th 2022 02:35 PM
बीमा कंपनी के कर्मचारियों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से साथ मिलकर किसानों के खिलाफ रची थी साजिश, FIR दर्ज

बीमा कंपनी के कर्मचारियों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से साथ मिलकर किसानों के खिलाफ रची थी साजिश, FIR दर्ज

फतेहाबाद के किसानों द्वारा बार-बार लगाई जा रही गुहार पर आखिरकार प्रशासन ने अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। भूना खंड के गांव जांडली कलां में खरीफ फसल सीजन 2021 में बारिश के कारण खराब हुई फसलों की जाली रिपोर्ट बनाने पर पुलिस ने भूना खंड के 4 कृषि अधिकारियों और निजी बीमा कंपनी के 3 अधिकारियों के खिलाफ धारा 120 बी, 167, 465, 468 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जांच के बाद डीसी ने आदेश दिए थे। जानकारी के अनुसार पिछले साल खरीफ सीजन के दौरान भारी बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ था। तब कृषि विभाग द्वारा गांवों का सर्वे करवाया गया था और रिपोर्ट तैयार करवाई गई थी। FIR, Fatehabad, private insurance company, Agriculture Department, haryana गांव जांडली कलां के दयानंद एवं अन्य ने डीसी कार्यालय में शिकायत दी थी कि फसल खराबे के के लिए उन्होंने फार्म भरकर संपर्क किया और उक्त बीमा कंपनी व कृषि अधिकारियों ने गांव का निरीक्षण किया और असली स्थिति को दरकिनार कर एक जाली रिपोर्ट तैयार कर दी, जिससे किसानों को कम मुआवजा मिले। इस पर डीसी ने एसडीएम को 12 जनवरी तक मामले की जांच रिपोर्ट देने को कहा। FIR, Fatehabad, private insurance company, Agriculture Department, haryana वहीं, 8 फरवरी को गांव के निवर्तमान सरपंच व अन्य ने भी शिकायत कर सर्वेक्षण रिपोर्ट मामले में जांच की मांग की। इसके बाद एसडीएम, तहसीलदार व कृषि विभाग उपनिदेशक की कमेटी गठित कर दी गई और जांच के आदेश दिए गए। जिसके बाद कमेटी ने 7 मार्च को अपनी रिपोर्ट पेश कर यह बताया कि क्षतिग्रस्त हुई फसलों का सर्वे मानदंडों और निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं हुआ और यह नियमों के विपरीत था। जिस पर डीसी ने पुलिस को इस संबंध में भूना खंड कृषि अधिकारी कृष्ण कुमार, जांडली खुर्द कृषि विकास अधिकारी उमेद सिंह, सुपरवाइजर रामनिवास, एडीओ देवेंद्र पाल, बीमा कंपनी के आदेश कुमार, कुलदीप गिलांड, बैनीवाल के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। FIR, Fatehabad, private insurance company, Agriculture Department, haryana डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि डीसी के आदेश पर उक्त आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, आगामी कार्रवाई जारी है। गौरतलब है कि बीते वर्ष बारिश के बाद हुई खराब फसलों को लेकर ग्रामीणों की बहुत शिकायतें आई थीं, जिनमें मुआवजे की मांग की गई या फिर किए गए सर्वेक्षण पर सवाल उठाए गए थे। उनमें से ही एक शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। FIR, Fatehabad, private insurance company, Agriculture Department, haryana


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK