Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

टाटा स्टील प्लांट में हुआ जोरदार धमाका, लगी भीषण आग...चपेट में आए मजदूर

Written by  Vinod Kumar -- May 07th 2022 03:14 PM -- Updated: May 07th 2022 03:47 PM
टाटा स्टील प्लांट में हुआ जोरदार धमाका, लगी भीषण आग...चपेट में आए मजदूर

टाटा स्टील प्लांट में हुआ जोरदार धमाका, लगी भीषण आग...चपेट में आए मजदूर

टाटा स्टील में एक प्लांट में जोरदार विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई। कोक प्लांट के बैट्री नंबर पांच, छह व सात के बीच यह धमाका हुआ था। धमाके में एक ठेका कर्मी गंभीर रूप से घायल है। उसकी टांगों में गंभीर चोटें लगी हैं। साथ ही अन्य दो ठेकाकर्मियों को भी हल्की चोटें लगी है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कोक प्लांट के आसपास के अन्य दूसरे विभाग के चैंबर के शीशे टूट गए। सभी घायलों का इलाज टीएमएच में हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बैटरी नंबर पांच, छह, सात के गैस लाइन में हॉट जॉब यानि गैस कटिंग व वैल्डिंग का काम हो रहा था। तभी गैस लाइन से गैस रिसाव होने लगा। गैस लाइन में कोक ओवन गैस था, जिसे कार्बन मोनोआक्साइड भी कहा जाता है। यह काफी ज्वलनशील होता है और इसी के कारण फैक्ट्री में आग लग गई।

fire,  Coke plant,  Tata Steel, Tata Factory,  Jamshedpur

इस घटना के बाद कंपनी के अंदर सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। यह जांच का विषय है कि जब गैस लाइन में वेल्डिंग का काम हो रहा था तो गैस लाइन को बंद किया गया था या नहीं। क्या जानबूझकर इस मामले में लापरवाही बरती गई है। ये जांच का विषय है।

fire,  Coke plant,  Tata Steel, Tata Factory,  Jamshedpur

प्लांट में हुए धमाके से लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर गई। इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। घटनास्थल पर कई आला अधिकारी भी पहुंचे थे। प्लांट में कितना नुसाना हुआ है। इसके बारे में अभी कोई जानकारी है।

fire,  Coke plant,  Tata Steel, Tata Factory,  Jamshedpur


Top News view more...

Latest News view more...