Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

फरीदाबाद में बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 3 कर्मचारियों की मौत

Written by  Vinod Kumar -- May 21st 2022 03:33 PM -- Updated: May 21st 2022 04:46 PM
फरीदाबाद में बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 3 कर्मचारियों की मौत

फरीदाबाद में बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 3 कर्मचारियों की मौत

फरीदाबाद सुधीर शर्मा:

सेक्टर 37 अनंतपुर डेयरी के नजदीक बैटरी बनाने वाली एक फैक्ट्री में सुबह 11:00 बजे आग लग गई और धुएं के कारण दम घुटने से 3 कर्मचारियों की मौत हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है और पहली मंजिल के बाथरूम से तीन लोगों की डेड बॉडी निकाली गई हैं। इस फैक्ट्री में फायर फाइटिंग का कोई इंतजाम नहीं था। बरहाल फायर एक्ट के तहत अब कार्रवाई की जाएगी। सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी सत्यवान समरीवाल ने बताया कि सुबह 11:15 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी जिस पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।


अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि यह फैक्ट्री 50 गज के प्लॉट में बनी हुई थी जिसमें बेसमेंट ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर बनाया हुआ था। शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी और इसका धुआं पहली मंजिल पर पहुंचा उस वक्त वहां 3 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिन्होंने धुएं से बचने के लिए अपने आपको बाथरूम में बंद कर लिया, लेकिन धुएं से दम घुटने कारण उनकी मौत हो गई।


इसके अलावा और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। अधिकारी के अनुसार फायर सेफ्टी के यहां पर कोई भी इंतजाम नहीं थे और फायर एक्ट के तहत अब कार्रवाई की जाएगी।



Top News view more...

Latest News view more...