Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

गुरुग्राम में एक और हादसा, 100 झुग्गियों में भड़की आग से झुलसे बच्चे

Written by  Arvind Kumar -- January 24th 2019 12:19 PM -- Updated: January 24th 2019 03:45 PM
गुरुग्राम में एक और हादसा, 100 झुग्गियों में भड़की आग से झुलसे बच्चे

गुरुग्राम में एक और हादसा, 100 झुग्गियों में भड़की आग से झुलसे बच्चे

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। अभी उल्लावास में इमारत गिरने से दबे लोगों को रेस्क्यू भी नहीं किया जा सका है कि इतने में भी एक और हादसा नाथुपुर में पेश आ गया। नाथुपुर में 100 से ज्यादा झुग्गियों में अचानक आग भड़क गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते झुग्गियां जलकर राख हो गई। [caption id="attachment_245104" align="aligncenter" width="448"]Fire नाथुपुर में 100 से ज्यादा झुग्गियों में अचानक आग भड़क गई[/caption] प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक 7 महीने के बच्चे की झुलसने से मौत हो गई जबकि 3 बच्चे लापता हो गए हैं। यह भी पढ़ें : गुरुग्राम में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरने से 7 लोग दबे, रेस्क्यू जारी [caption id="attachment_245103" align="aligncenter" width="448"]Fire Broke Out हादसे में एक 7 महीने के बच्चे की झुलसने से मौत हो गई[/caption] पहले तो स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता ना मिलने पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की 10 के करीब गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। [caption id="attachment_245105" align="aligncenter" width="448"]Fire Incident फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है[/caption] अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस ने झुग्गियां बनाने वाले मांगे राम नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


Top News view more...

Latest News view more...