हरियाणा-हिमाचल बॉर्डर पर कसौली के जंगलों में लगी आग, सेना के हेलिकॉप्टर की ली गई मदद
हरियाणा हिमाचल बॉर्डर पर कसौली के जंगलों में रविवार को आग भड़क गई। हवा के रुख के चलते आग पूरे जंगल में तेजी से फैल गई और इसी दौरान आग ने ईको कैंप सनावर के कैंप व कॉटेज को जलाकर राख कर दिया। इस अग्निकांड से करोड़ों की वन संपदा को नुक्सान पहुंचा। जंगल में लगी आग पर काबू पाते समय दमकल विभाग के 3 कर्मचारी भी बुरी तरह से झुलस गए हैं। उन्हें इलाज के लिए पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
ईको कैंप के मालिक ने बताया कि आग से उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। सरकार ने बीते करीब दो सालों से सभी इको कैंप बंद कर रखे हैं। कैंप के बंद होने के चलते कोई भी टूरिस्ट अंदर मौजूद नहीं था।दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही पार्क में बने 16 कॉटेज, रिसेप्शन और अन्य सामान जलकर राख हो गया।कैंप के मालिक ने सरकार गुहार लगाई है कि कैंप में हुए नुकसान की भरपाई के लिए कोई उचित कदम उठाया जाए।
आग को बुझाने के लिए सेना के हेलिकॉप्टर की मदद भी ली गई है। कल शाम से ही सेना के कर्मी और दमकल विभाग के कर्मी लगातार आग बुझाने में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं आज आग टीवी टावर के समीप पहुंच गई। टीवी टावर के साथ ही सेंट्रल ड्रग लेबोरेटरी (सीडीएल), सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआई) भी है। इन्हें भी आग से खतरा पैदा हो गया है।
कौशल्या डैम से ले जाया जा रहा पानी
आग बुझाने के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है। पंचकूला के कौशल्या डैम से एयफोर्स के हेलिकॉप्टर्स पानी ले जा रहे हैं। हरियाणा पुलिस की ओर से कौशल्या डैम के एरिया पर अलर्ट जारी किया गया है। पंचकूला पुलिस की टीम को कौशल्या डैम पर तैनात किया गया। कौशल्या डैम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हेलिकॉप्टर्स के पानी भरने के दौरान डैम के आसपास लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगाई गई है।