Sat, Dec 13, 2025
Whatsapp

एनएच पर बदमाशों का आतंक, लूट की कोशिश हुई नाकाम तो चलाई गोली

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 20th 2019 11:32 AM -- Updated: March 20th 2019 11:34 AM
एनएच पर बदमाशों का आतंक, लूट की कोशिश हुई नाकाम तो चलाई गोली

एनएच पर बदमाशों का आतंक, लूट की कोशिश हुई नाकाम तो चलाई गोली

करनाल। (डिंपल चौधरी) दिल्ली से अमृतसर जाने वाले नेशनल हाइवे पर आजकल बदमाशों का आतंक है। यहां घरौंडा टोल टैक्स के पास अम्बाला के रहने वाले व्यापारी गगन चड्डा से बदमाशों ने लूट की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद बदमाशों ने गोली चला दी जो गगन के हाथ को छूते हुए गाड़ी के अंदर लगी। गनीमत रही की गोली गगन को नहीं लगी लेकिन गोली के छर्रे उसके हाथ पर लग गए। [caption id="attachment_271936" align="aligncenter" width="700"]Firing On Businessman शिकायत के बाद मौके पर सीआईए समेत पुलिस की कई टीमें पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।[/caption] घटना के बाद गगन मौके से अपनी गाड़ी को भगाकर करनाल सेक्टर 13 पुलिस चौकी ले पहुंचा। जहां पुलिस को मामले की शिकायत दी और सारी घटना बताई। शिकायत के बाद मौके पर सीआईए समेत पुलिस की कई टीमें पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। यह भी पढ़ेंएलएलबी का छात्र निकला पहिया चोर, पुलिस ने साथियों समेत किया गिरफ्तार


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK