Advertisment

दिल्ली पहुंची किसान आंदोलन की 'आग', इंडिया गेट पर ट्रैक्टर जलाया

author-image
Arvind Kumar
New Update
दिल्ली पहुंची किसान आंदोलन की 'आग', इंडिया गेट पर ट्रैक्टर जलाया
Advertisment
publive-imageनई दिल्ली। किसान लगातार कृषि अध्यादेशों का विरोध कर रहे हैं। पिछले दिनों किसानों ने इनके विरोध में भारत बंद भी किया था। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये अध्यादेश कानून बन गए हैं। इसे लेकर किसानों में खासा आक्रोश है।
Advertisment
Five people detained in connection burning tractor near India Gate (1) इस बीच पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट के पास कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए एक ट्रैक्टर को आग लगा दी। हालांकि आग को बुझा दिया दिया गया और साथ ही ट्रैक्टर को भी हटा लिया गया है। यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के आवास पर गुप्तेश्वर पांडेय JDU में हुए शामिल
Advertisment
यह भी पढ़ें: 8 अक्टूबर को अगली रणनीति बनाएंगे हरियाणा के किसान Five people detained in connection burning tractor near India Gate (1) नई दिल्ली के DCP का कहना है, "करीब 15-20 लोग इकट्ठा हुए और एक ट्रैक्टर में आग लगाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आग बुझा दी गई है और ट्रैक्टर को भी हटा दिया है।" Five people detained in connection burning tractor near India Gate (1) पुलिस ने इस संबंध में पंजाब के पांच लोगों को हिरास्त में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और आगामी कानूनी कार्रवाई को अमल में ला रही है। -
farmers-protest farmers-laws tractor-set-on-fire-in-delhi youth-congress-protest-delhi
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment