Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

दिल्ली पहुंची किसान आंदोलन की 'आग', इंडिया गेट पर ट्रैक्टर जलाया

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 28th 2020 10:51 AM -- Updated: September 28th 2020 10:52 AM
दिल्ली पहुंची किसान आंदोलन की 'आग', इंडिया गेट पर ट्रैक्टर जलाया

दिल्ली पहुंची किसान आंदोलन की 'आग', इंडिया गेट पर ट्रैक्टर जलाया

नई दिल्ली। किसान लगातार कृषि अध्यादेशों का विरोध कर रहे हैं। पिछले दिनों किसानों ने इनके विरोध में भारत बंद भी किया था। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये अध्यादेश कानून बन गए हैं। इसे लेकर किसानों में खासा आक्रोश है। Five people detained in connection burning tractor near India Gate (1) इस बीच पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट के पास कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए एक ट्रैक्टर को आग लगा दी। हालांकि आग को बुझा दिया दिया गया और साथ ही ट्रैक्टर को भी हटा लिया गया है। यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के आवास पर गुप्तेश्वर पांडेय JDU में हुए शामिल यह भी पढ़ें: 8 अक्टूबर को अगली रणनीति बनाएंगे हरियाणा के किसान Five people detained in connection burning tractor near India Gate (1) नई दिल्ली के DCP का कहना है, "करीब 15-20 लोग इकट्ठा हुए और एक ट्रैक्टर में आग लगाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आग बुझा दी गई है और ट्रैक्टर को भी हटा दिया है।" Five people detained in connection burning tractor near India Gate (1) पुलिस ने इस संबंध में पंजाब के पांच लोगों को हिरास्त में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और आगामी कानूनी कार्रवाई को अमल में ला रही है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK