Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

MP में कल होगा फ्लोर टेस्ट, कमलनाथ बचा पाएंगे सरकार या बीजेपी मारेगी बाजी?

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 15th 2020 12:35 PM -- Updated: March 15th 2020 12:52 PM
MP में कल होगा फ्लोर टेस्ट, कमलनाथ बचा पाएंगे सरकार या बीजेपी मारेगी बाजी?

MP में कल होगा फ्लोर टेस्ट, कमलनाथ बचा पाएंगे सरकार या बीजेपी मारेगी बाजी?

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा से 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद आखिरकार राज्यपाल लालजी टंडन ने फ्लोर टेस्ट का आदेश जारी कर दिया है। राज्यपाल ने 16 मार्च यानी कल के लिए फ्लोर टेस्ट की तारीख मुकर्रर की है। 16 मार्च से ही विधानसबा का बजट सत्र भी शुरू हो रहा है। ऐसे में सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद ही विश्वास मत पर वोटिंग होगी। गौर हो कि बीजेपी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अन्य बीजेपी नेताओं के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान बीजेपी नेताओं ने विश्वास मत प्राप्त करने का निर्देश देने की मांग की थी। बीजेपी नेताओं का कहना था कि कमलनाथ सरकार बहुमत खो चुकी है। [caption id="attachment_395476" align="aligncenter" width="700"]Floor Test to be held in MP Assembly on 16 March MP में कल होगा फ्लोर टेस्ट, कमलनाथ बचा पाएंगे सरकार या बीजेपी मारेगी बाजी?[/caption] बता दें कि सिंधिया समर्थित कांग्रेस के 22 विधायक अपना इस्तीफा स्पीकर को भेज चुके हैं। ऐसे में सरकार अल्पमत में आ गई है। उधर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें सरकार बचाने की रणनीति पर चर्चा होगी। इस बैठक के लिए जयपुर में ठहराए गए कांग्रेस विधायक भी भोपाल लौट गए हैं। यह भी पढ़ेंलैंड होते ही धंस गया सीएम जयराम का हेलीकॉप्टर, जानिए फिर क्या हुआ? ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK