Tue, Jun 24, 2025
Whatsapp

वर्तमान और आने वाली नस्लों को बर्बाद कर रहा नशा, तमाशबीन बनी बैठी है सरकार: हुड्डा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 26th 2022 05:24 PM
वर्तमान और आने वाली नस्लों को बर्बाद कर रहा नशा, तमाशबीन बनी बैठी है सरकार: हुड्डा

वर्तमान और आने वाली नस्लों को बर्बाद कर रहा नशा, तमाशबीन बनी बैठी है सरकार: हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में बढ़ते नशे पर गहरी चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि प्रदेश का नौजवान लगातार नशे और अपराध की गिरफ्त में फंसता जा रहा है और बीजेपी-जेजेपी सरकार युवाओं की बर्बादी का तमाशा देख रही है। हुड्डा ने कहा कि सिर्फ सिरसा जिले की रिपोर्ट बताती है कि यहां के 20 फ़ीसदी लोग नशे की चपेट में है। पिछले 15 दिन में नशे की ओवरडोज से 7 मौतें हो चुकी हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी खतरनाक नशे का शिकार होकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। सिरसा में पिछले 8 साल के दौरान सवा लाख से ज्यादा लोग नशा मुक्ति के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे हैं। यह तो सिर्फ वो आंकड़ा है जो सामने आया है, जबकि नशे के आदी बहुत सारे लोग डर या शर्म की वजह से सामने नहीं आते। वह धीरे-धीरे बर्बादी के अंधेरे और मौत के आगोश में समा जाते हैं। पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि सिर्फ सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, जींद, अंबाला, हिसार, रोहतक, गुड़गांव ही नहीं पूरे हरियाणा में नशा चिंताजनक तरीके से फैल रहा है। खुद सरकार की कई रिपोर्ट्स बता रही हैं कि हालात काबू से बाहर निकल चुके हैं। इससे पहले आई NCRB की रिपोर्ट से पता चला था कि नशे की ओवरडोज से मौत के आंकड़े में हरियाणा ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है। नारकोटिक्स के मामले में हरियाणा बड़े-बड़े राज्यों को पछाड़ चुका है। death drugs police FIR haryana policem haryana news, crime news, नशे की ओवरडोज से मौत, एफआईआर, हरियाणा पुलिस, हरियाणा न्यूज, क्राइम न्यूज नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हुए शराब घोटाले और उसके बाद पूरे मामले में सरकार की लीपापोती से स्पष्ट हो गया कि नशा कारोबारियों को सरकार का संरक्षण हासिल है। सरकार के संरक्षण बिना यह अवैध कारोबार इतना फल-फूल नहीं सकता। अगर ये आरोप गलत हैं तो सरकार नशा कारोबारियों और घोटालेबाजों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही? Bhupinder Singh Hooda भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार की नशा कारोबारियों से सांठगांठ सिर्फ आज नहीं बल्कि आने वाली नस्लों तक को भी बर्बाद कर रही हैं। यह गठबंधन पूरे देश में नंबर वन हरियाणा के हमारे सुनहरे सपने को धूमिल कर रहा है। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ही हरियाणा को खेलों और शिक्षा का हब बनाया गया था। इस दौरान हजारो खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी, खेल कोटे का लाभ और हजारों खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि दी। इसके चलते हरियाणा खेलों में नंबर वन बना। कांग्रेस कार्यकाल में लाखों की संख्या में नौकरियां दी गई और जमकर औद्योगिक विकास किया गया, ताकि प्रदेश में बेरोजगारी को खत्म किया जा सके। Bhupinder Singh Hooda Haryana Budget Session bjp-jjp, haryana news हुड्डा ने कहा कि उनके समय प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और रोजगार सृजन में हरियाणा ने तमाम राज्यों को पीछे छोड़ दिया था। क्योंकि, उस वक्त की सरकार को पता था कि बेरोजगारी से हताश युवा ही नशे और अपराध की गिरफ्त में ज्यादा फंसते हैं। लेकिन आज हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है। इसलिए अपराध और नशा भी पूरी तरह बेकाबू है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK