Sat, Jun 21, 2025
Whatsapp

12 से 14 साल के बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन से जुड़ी काम की खबर, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 15th 2022 06:19 PM -- Updated: March 15th 2022 06:21 PM
12 से 14 साल के बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन से जुड़ी काम की खबर, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

12 से 14 साल के बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन से जुड़ी काम की खबर, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसी बारे आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वर्चुअल बैठक की। राज्यों को बताया गया कि 12-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए नि: शुल्क कोविड टीकाकरण कल से सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर शुरू होगा। इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बुधवार 16 मार्च को सुबह 9 बजे से शुरू होगा, इसके अलावा ऑनसाइट वॉक-इन के माध्यम से टीकाकरण हो सकता है। इसके अलावा 16 मार्च से ही 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग से प्रिकॉशन डोज ले सकेंगे। इसे पहले सिर्फ 60 साल से ज्यादा उम्र के उन्हीं लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा रही थी जिन्हे कोई और बीमारी है। लेकिन अब इस आयु वर्ग के लिए कोमोर्बिडिटी की शर्त हटा दी गई है। प्रिकॉशन डोज को दूसरे डोज की तारीख के 9 महीने के बाद दी जाएगी। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेज दिए गए हैं। सरकार ने स्पष्ट किया कि 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को सिर्फ कोर्बेवैक्स टीका लगाया जाएगा। दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 12 से 14 साल के बच्चों को ‘बायोलॉजिकल-ई’ द्वारा विकसित कोर्बेवैक्स टीके की दो खुराकें 28 दिनों के अंतराल पर दी जाएंगी। सोमवार को केंद्र सरकार ने एक पत्र जारी कर सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों से भी ये दिशा-निर्देश साझा किए। पत्र में कहा गया है कि 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होगा और 12 से 13 और 13 से 14 वर्ष के सभी लाभार्थियों के टीकाकरण में केवल कोर्बेवैक्स टीके का इस्तेमाल किया जाएगा। 14 से 15 साल के बच्चों को 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के टीकाकरण के दौरान पहले ही टीके लगाए जा चुके हैं। दिशा-निर्देशों के अनुसार, एक मार्च 2021 तक देश में 12 और 13 साल के कम से कम 4।7 करोड़ बच्चे थे। इसमें कहा गया है कि 60 साल और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को अब एहतियाती खुराक दी जा सकेगी और यह खुराक दूसरी खुराक लगाए जाने की तारीख से नौ महीने यानी 39 हफ्ते पूरे होने के बाद प्राथमिकता और अनुक्रमण के आधार पर लगाई जाएगी। दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि एहतियाती खुराक में उसी टीके का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, जो प्राथमिक टीकाकरण में लगाया गया था। इसमें कहा गया है कि 2010 या उससे पहले पैदा हुए सभी बच्चे, जिनकी उम्र 12 साल हो चुकी है, कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे। कैसे करें पंजीकरण पंजीकरण निम्नलिखित माध्यमों से किया जा सकता है-कोविन एप पर मौजूद परिवार के किसी सदस्य के अकाउंट से या फिर पोर्टल पर एक नए मोबाइल नंबर से नया अकाउंट बनाकर।” दिशा-निर्देशों के अनुसार, पंजीकरण निर्धारित स्वरूप में टीकाकरण केंद्रों पर जाकर भी कराया जा सकता है और टीकाकराण की तिथि ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही माध्यमों से बुक कराई जा सकती है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK