Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

CCTV ने सुलझाई मासूम की अपहरण की सनसनीखेज वारदात

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 30th 2019 12:17 PM -- Updated: January 30th 2019 12:21 PM
CCTV ने सुलझाई मासूम की अपहरण की सनसनीखेज वारदात

CCTV ने सुलझाई मासूम की अपहरण की सनसनीखेज वारदात

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) CCTV कैमरे की मदद से गुरुग्राम पुलिस ने ढाई साल के मासूम की अपहरण की वारदात को सुलझा लिया है। महज 5 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने न केवल ढाई साल के मासूम को सही सलामत बरामद करने में सफलता हासिल की बल्कि इस मामले में शामिल निजी अस्पताल में काम करने वाली मेड को भी गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। दरअसल शिवाजी नगर पुलिस थाने में ढाई साल के प्रियांशु के अपहरण होने की सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए तो एक संदिग्ध महिला तीसरी आंख में कैद हो गयी। इसी सुराग के चलते पुलिस आरोपी महिला तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ेंघोड़ों को बेहोश करने वाला इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम से रेप, कोर्ट ने सुनाई यह सजा पुलिस इस मामले में महिला से पूछताछ करने में लगी है कि कहीं और किसी वारदात में यह महिला शामिल तो नहीं थी। पुलिस यह जानने की भी कोशिशों में लगी है की इस महिला ने अपहरण के बाद मासूम को किसे बेचना था।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK