Thu, Jul 17, 2025
Whatsapp

हरभजन सिंह ने लिया क्रिकेट से सन्यास, ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 24th 2021 03:24 PM -- Updated: December 24th 2021 06:02 PM
हरभजन सिंह ने लिया क्रिकेट से सन्यास, ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

हरभजन सिंह ने लिया क्रिकेट से सन्यास, ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। शुक्रवार को हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपने संन्यास का एलान किया है। हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर 23 साल लंबा चला। टर्बनेटर के नाम से मशहूर 41 साल के हरभजन ने ट्विट में लिखा, 'सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज मैं उस खेल से विदा लेता हूं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया, आपका तहे दिल से शुक्रिया, आभारी।'

हरभजन सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2016 में UAE के खिलाफ एशिया कप टी-20 में खेला था। वहीं, हरभजन पिछले IPL सीजन से केकेआर के साथ जुड़े थे। अनुमान है कि हरभजन सिंह अगले IPL सीजन के लिए किसी एक टीम के साथ बतौर कोच या मेंटर जुड़ सकते हैं। Harbhajan Singh cricket Harbhajan Singh retirement turbanator, cricket,हरभजन सिंह, हरभजन सिंह ने लिया सन्यास, क्रिकेट भज्जी ने अपना पहला टेस्ट 1998 में ऑस्ट्रिलिया के खिलाफ और पहला वनडे इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। हरभजन सिंह आईपीएल में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, केकेआर के लिए भी खेल चुके हैं। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को पिछले कुछ सालों से आईपीएल में भी कुछ खास मौके नहीं मिल रहे थे। पिछले IPL मे सिर्फ 3 मुकाबले खेले थे जिसमें से उन्हें एक भी मुकाबले में सफलता नहीं मिली थी। [caption id="attachment_561227" align="alignnone" width="300"]Harbhajan Singh cricket Harbhajan Singh retirement turbanator, cricket,हरभजन सिंह, हरभजन सिंह ने लिया सन्यास, क्रिकेट फाइल फोटो[/caption] टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह की गिनती विश्वभर में दिग्गज ऑफ स्पिनर के रूप में होती है। हरभजन ने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जितवाए है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में हैट्रिक बनाकर टीम की जीत में बड़़ी भूमिका निभाई थी। हरभजन सिंह की उम्र समय केवल 21 साल के थे और उस मुकाबले के बाद हरभजन सिंह टीम इंडिया का नियमित हिस्सा बन गए थे।  
लेग स्पिनर अनिल कुंबले के साथ उनकी जोड़ी ने टीम इंडिया को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं। 2000 से लेकर 2010 तक हरभजन सिंह और अनिल कुंबले की जोड़ी ने ही भारतीय स्पिन विभाग की कमान संभाली थी। [caption id="attachment_561228" align="alignnone" width="300"]Harbhajan Singh cricket Harbhajan Singh retirement turbanator, cricket,हरभजन सिंह, हरभजन सिंह ने लिया सन्यास, क्रिकेट फाइल फोटो[/caption] हरभजन सिंह का अंतरराष्ट्रीय करियर अपने शानदार करियर में हरभजन ने कुल 103 टेस्ट खेलकर 417 विकेट झटके। इसके साथ ही 236 वनडे और 28 टी-20 मुकाबलों में 269 और 25 विकेट झटके हैं। आईपीएल में भी हरभजन ने अपनी गेंदबाजी का जलबा दिखाया है। उन्होंने 163 मैचों में 150 विकेट झटके हैं। इसके अलावा हरभजन सिंह निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में उन्होंने लागातार दो शतक लगाए थे।  

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK