Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

हरियाणाः एडीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में दिलाई कोविड-19 की शपथ

Written by  Arvind Kumar -- October 12th 2020 05:17 PM
हरियाणाः एडीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में दिलाई कोविड-19 की शपथ

हरियाणाः एडीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में दिलाई कोविड-19 की शपथ

पंचकूला। हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों और जवानों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ’जन आंदोलन अभियान’ के तहत कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे सभी उपायों की शपथ ली।  COVID-19 pledge हरियाणाः एडीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में दिलाई कोविड-19 की शपथअतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मेंटेन्स एवं वेलफेयर,आलोक कुमार रॉय ने पुलिस मुख्यालय में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए शपथ दिलाई। [caption id="attachment_439377" align="aligncenter" width="700"]COVID-19 pledge हरियाणाः एडीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में दिलाई कोविड-19 की शपथ[/caption] आलोक रॉय ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक जिम्मेदार विभाग होने की प्रतिबद्धता के तहत राज्य पुलिस बल में प्रत्येक अधिकारी व जवान सतर्क रहते हुए इस अभियान के प्रमुख संदेशों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, फेस कवर पहनने एवं दूसरे से दो गज की सामाजिक दूरी बनाकर रखने व नियमित साबुन व पानी से हाथ धोने की शपथ दिलाई गई। [caption id="attachment_439380" align="aligncenter" width="700"]COVID-19 pledge हरियाणाः एडीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में दिलाई कोविड-19 की शपथ[/caption] पुलिस अधिकारियों व जवानों को कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन कर अन्य को भी प्रोत्साहित करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि हम एक साथ मिलकर महामारी के खिलाफ इस लड़ाई को निश्चित रूप से जीतेंगे।  


Top News view more...

Latest News view more...