Fri, Jul 11, 2025
Whatsapp

केजरीवाल पर जेपी दलाल का तंज, कहा: हरियाणा को झूठे वायदों की नहीं, SYL के पानी की जरूरत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 16th 2022 03:25 PM
केजरीवाल पर जेपी दलाल का तंज, कहा: हरियाणा को झूठे वायदों की नहीं, SYL के पानी की  जरूरत

केजरीवाल पर जेपी दलाल का तंज, कहा: हरियाणा को झूठे वायदों की नहीं, SYL के पानी की जरूरत

चरखी दादरी/प्रदीप साहू: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एसवाईएल को लेकर निशाना साधा है। जेपी दलाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दक्षिण हरियाणा से हैं। इस नाते वो जब भी हरियाणा में आएं तो एसवाईएल का पानी साथ लेकर आएं। हरियाणा को झूठे वायदों की नहीं, एसवाईएल के पानी की जरूरत है। JP Dalal on SYL Issue जेपी दलाल ने कहा कि दक्षिण हरियाणा की जमीन बिना पानी के प्यासी है और पेयजल का भी संकट है। ऐसे में केजरीवाल को अपने इस क्षेत्र में पानी देना चाहिए। दलाल ने आप पार्टी द्वारा लोगों को बिजली-पानी, शिक्षा सहित कई सुविधाएं फ्री देने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियों अपने वर्चस्व के लिए फ्री सुविधाएं देने के वायदे करती हैं। आप पार्टी ने अभी पंजाब में जो वायदे किए हैं, धरातल पर लागू होंगे तो स्वागत करेंगे वरना जनता इनको आइना दिखा देगी। Haryana Agriculture Minister, JP Dalal, Congress, Aam Aadmi Party, bjp जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में निकाय, पंचायत चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है और भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर पर कटाक्ष करत हुए जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उदयपुर की ठंडी वादियों में चिंतन शिविर मस्ती पाठशाला समान है। कांग्रेस पार्टी फाइव स्टार कल्चर की पार्टी है, इसलिए गांव-गांव, गली मोहल्लों में नहीं पहुंची पाई। CM <a href=Arvind Kejriwal, Bhagwant Mann, road show, Himachal, Mandi" width="700" height="400" /> वहीं इस दौरान राज्य मंत्री बनवारी लाल ने भी केजरीवाल की रैली पर कटाक्ष किया और कहा कि हरियाणा में आप का कोई वर्चस्व नहीं है। आप ने पंजाब में झूठे वायदे कर सत्ता हांसिल की है। हरियाणा के लोग उनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं। जिस प्रांत की राजस्व घाटे में हो, वह सरकार जनता के लिए विकास नहीं कर सकती।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK