
झज्जर। किसान आंदोलन के ताजा हालातों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि किसानों को केंद्र सरकार ने बातचीत का निमंत्रण दिया है। इसलिए उन्हें सरकार से बातचीत करनी चाहिए। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बातचीत से हर मसले का समाधान हो सकता है। किसानों का जो भी मुद्दा है, कृषि कानूनों को लेकर जो अंदेशा है उसे बातचीत से सुलझाएं।

धनखड़ ने कहा कि पहले भी तीन बार किसानों से बातचीत हुई है जिसमें वो खुद मौजूद थे। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ बात करके उनकी तकलीफें दूर करेंगे।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप मालिक की दरियादिली, किसानों के ट्रैक्टर में फ्री में डाल रहा तेल

यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे
धनखड़ ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आंदोलन करना किसानों का हक है लेकिन किसान रास्ते ना रोके। उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर उनसे बातचीत करेंगे लेकिन किसान रास्ता ना रोकें जिससे कि अन्य लोगों को असुविधा ना हो।

आंदोलन कर रहे किसानों को मेडिकल सुविधा देने पर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि यह उस क्षेत्र का और सरकार का फर्ज बनता है कि यदि कोई बीमार है तो उनको मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी।