Advertisment

किसान आंदोलन पर बोले धनखड़- सरकार से बातचीत करें किसान, रास्ता ना रोकें

author-image
Arvind Kumar
New Update
किसान आंदोलन पर बोले धनखड़- सरकार से बातचीत करें किसान, रास्ता ना रोकें
Advertisment
झज्जर। किसान आंदोलन के ताजा हालातों पर
Advertisment
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि किसानों को केंद्र सरकार ने बातचीत का निमंत्रण दिया है। इसलिए उन्हें सरकार से बातचीत करनी चाहिए। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बातचीत से हर मसले का समाधान हो सकता है। किसानों का जो भी मुद्दा है, कृषि कानूनों को लेकर जो अंदेशा है उसे बातचीत से सुलझाएं। publive-image
Advertisment
OP Dhankar on Farmers Protest किसान आंदोलन पर बोले धनखड़- सरकार से बातचीत करें किसान, रास्ता ना रोकें धनखड़ ने कहा कि पहले भी तीन बार किसानों से बातचीत हुई है जिसमें वो खुद मौजूद थे। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ बात करके उनकी तकलीफें दूर करेंगे। यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप मालिक की दरियादिली, किसानों के ट्रैक्टर में फ्री में डाल रहा तेल OP Dhankar on Farmers Protest किसान आंदोलन पर बोले धनखड़- सरकार से बातचीत करें किसान, रास्ता ना रोकें यह भी पढ़ें- 
Advertisment
गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे publive-image धनखड़ ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आंदोलन करना किसानों का हक है लेकिन किसान रास्ते ना रोके। उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर उनसे बातचीत करेंगे लेकिन किसान रास्ता ना रोकें जिससे कि अन्य लोगों को असुविधा ना हो। publive-image OP Dhankar on Farmers Protest किसान आंदोलन पर बोले धनखड़- सरकार से बातचीत करें किसान, रास्ता ना रोकें आंदोलन कर रहे किसानों को मेडिकल सुविधा देने पर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि यह उस क्षेत्र का और सरकार का फर्ज बनता है कि यदि कोई बीमार है तो उनको मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी। -
kisan-bills-2020 op-dhankar-on-farmers-protest bjp-president-op-dhankar farmer-protest-delhi
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment