Advertisment

15 तक हरियाणा बीजेपी को मिल जाएगा नया अध्यक्ष, क्या बराला को ही मिलेगी कमान?

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
15 तक हरियाणा बीजेपी को मिल जाएगा नया अध्यक्ष, क्या बराला को ही मिलेगी कमान?
Advertisment
फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद में बीजेपी के प्रदेश चुनाव अधिकारी श्रीनिवास गोयल पहुंचे और बीजेपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। मीडिया से बातचीत करते हुए श्री निवास गोयल ने कहा कि 15 फरवरी तक हरियाणा बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि सुभाष बराला भी दोबारा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं। बीजेपी के नियमों के मुताबिक दो बार प्रदेश अध्यक्ष बन चुका व्यक्ति प्रदेश अध्यक्ष नहीं बन सकता। लेकिन सुभाष बराला अभी तक डेढ़ बार ही प्रदेश अध्यक्ष बने हैं।
Advertisment
Shriniwas 15 तक हरियाणा बीजेपी को मिल जाएगा नया अध्यक्ष, क्या बराला को ही मिलेगी कमान? श्रीनिवास गोयल ने कहा कि बीजेपी के हरियाणा में 32 लाख सदस्य हैं। साढ़े 7 लाख सदस्य और जुड़ने से बीजेपी के हरियाणा में साढ़े 39 लाख सदस्य हो गए हैं। नागरिक संशोधन बिल 2019 पर पूछे सवाल पर श्रीनिवास गोयल ने कहा कि बीजेपी वोटों का फायदा नुकसान नहीं देखती। जिन लोगों के साथ पड़ोसी देशों ने अन्याय किया है, बीजेपी उन्हें देश में शरण दे रही है, यह बीजेपी का एजेंडा है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पहले बूथ समिति के अध्यक्ष बनाए जाएंगे और बूथ के अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। मंडल अध्यक्ष जिला प्रतिनिधि के साथ मिलकर जिला अध्यक्ष का चुनाव करेगा। यह भी पढ़ें: परिवहन मंत्री ने फिर की छापेमारी, पांच कर्मचारी किए सस्पेंड ---PTC NEWS----
haryana-latest-news subhash-barala haryana-news-in-hindi haryana-bjp punjab-news-in-hindi new-president 15-Dec shri-niwas-goyal
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment