Tue, Apr 30, 2024
Whatsapp

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और MLA नीरज शर्मा ने टिकैत से मिलकर दिया समर्थन

Written by  Arvind Kumar -- February 03rd 2021 10:39 AM
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और MLA नीरज शर्मा ने टिकैत से मिलकर दिया समर्थन

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और MLA नीरज शर्मा ने टिकैत से मिलकर दिया समर्थन

गाज़ीपुर बॉर्डर। किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल व विधायक एनआईटी नीरज शर्मा अपने साथियों के साथ ग़ाज़ीपुर बॉर्डर जाकर राकेश टिकैत से मिले और उन्हें हर तरह से साथ होने का आश्वासन दिया। अपने बयान में नीरज शर्मा ने कहा कि जबसे आंदोलन शुरू हुआ है वह लगातार आंदोलन से जुड़े हैं। चाहे पलवल हो या सिंघु बॉर्डर उन्होंने हर मोर्चे पर जाकर किसानों की मांगों का समर्थन किया है। [caption id="attachment_471746" align="aligncenter" width="970"]Farmers Protest हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और MLA नीरज शर्मा ने टिकैत से मिलकर दिया समर्थन[/caption] नीरज शर्मा ने कहा कि जिस दिन से राकेश टिकैत की भरभरी आवाज़ सुनी मन बहुत ही व्याकुल हो गया था कि सरकार ने कैसे षड्यंत्र रचा इस महाआंदोलन को फेल करने के लिए। तिरंगे के अपमान का नाटक किया गया और उसे मुद्दा बनाकर आमजन को इस आंदोलन के विरुद्ध किया गया। [caption id="attachment_471745" align="aligncenter" width="700"]Farmer Leader Rakesh Tikait हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और MLA नीरज शर्मा ने टिकैत से मिलकर दिया समर्थन[/caption] उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान शान है और रहेगा। लेकिन बाद कि जो तसवीरें सामने आ रही हैं वह बताती हैं कि तरंगे को छुआ तक नहीं गया। जो आमजन का समर्थन टिकैत को हासिल हो रहा है उससे सारी सच्चाई सामने आ गयी है। यह भी पढ़ें- CBSE की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी यह भी पढ़ें- घोर लापरवाही! बच्चों को पोलियो के बजाए पिला दिया सैनेटाइजर [caption id="attachment_471747" align="aligncenter" width="696"]Farmers Protest हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और MLA नीरज शर्मा ने टिकैत से मिलकर दिया समर्थन[/caption] उन्होंने कहा कि अन्नदाता का समर्थन और सम्मान करना चाहिए अगर देश में अन्नदाता ही नहीं बचेगा तो कुछ नहीं बचेगा। नीरज शर्मा ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि रावण कि तरह जिद्दी मत बनो। रावण कि तरह अधर्म के रास्ते पर मत चलो जैसे रावण कि जिद्द में लंका सर्वनाश हुआ वैसा न हो। अन्नदाता कि आवाज़ सुनो उनके हित के लिए कार्य करो।


Top News view more...

Latest News view more...