पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर बोलीं कुमारी शैलजा, कहा: चार राज्यों में चुनावी जीत का बीजेपी ने जनता को दिया गिफ्ट
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि चार राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी ने देश की जनता को पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी कर रिटर्न गिफ्ट दिया है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम में एकदम से 50 रुपये की बढ़ोतरी करना अपने आप में रिकॉर्ड है।
कुमारी शैलजा ने कहा कि जिस तरीके से पेट्रोल-डीजल के दाम फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं, इससे महंगाई और बढ़ेगी। इसके लिए लोगों को तैयार रहना होगा। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि जब भी पेट्रोल-डीजल या रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी होती है तो केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने लगती है। सरकार कहने लगती है कि यह बढ़ोतरी तो पेट्रोलियम कंपनियों ने की है, लेकिन जब कभी लोगों का विरोध बढ़ता है तो दामों में वृद्धि पर ब्रेक लगा दी जाती है या कुछ कम कर दिए जाते हैं।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लगातार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दामों को पिछले 137 दिन सिर्फ इसलिए ब्रेक लगाकर रखा गया, ताकि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की न खानी पड़ जाए। जनता को बहकाकर वोट हासिल करने के बाद शपथ ग्रहण से पहले ही जिस तरीके से अब दामों में बढ़ोतरी की गई है, उससे साफ पता चलता है कि भाजपा को जनता से कोई सरोकार नहीं है।
[caption id="attachment_529229" align="alignnone" width="1152"]
फाइल फोटो[/caption]
कुमारी सैलजा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के हर रोज बढ़ने वाले दाम अब जल्दी ही रूकने वाले नजर नहीं आ रहे हैं। भाजपा ने जब मई 2014 में सत्ता संभाली तो पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क केवल 9.20 रुपये प्रति लीटर और 3.46 रुपये प्रति लीटर पर था, जिसमें भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल पर 18.70 प्रति लीटर और डीजल पर 18.34 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है, जो यूपीए की तुलना में क्रमशः 203 और 531 प्रतिशत ज्यादा है।
भाजपा सरकार ने बार-बार पेट्रोल और डीजल पर करों में वृद्धि करके जनता से आठ साल में 26 लाख करोड़ रुपए वसूले हैं, जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी, तब भारत की तेल कंपनियों को कच्चा तेल 108 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल मिल रहा था, आज भी 108.25 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल है। उस समय पेट्रोल व डीजल 71.41 और 55.49 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध था, जो आज 96.21 और 87.47 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का असर सीधे तौर पर देश के हर नागरिक पर पड़ने वाला है। मालभाड़ा, किराया समेत तमाम तरह की सेवाएं महंगी होने की संभावना बन गई हैं। ऐसा होने पर रोजमर्रा प्रयोग होने वाला सामान, राशन, करियाना, कपड़े आदि सब कुछ और महंगा हो जाएगा। जिसका असर सीधे तौर पर हर घर पर पड़ने वाला है।