Fri, Jun 13, 2025
Whatsapp

हरियाणा शिक्षा बोर्ड के 10वीं-12वीं के पेपर सोशल मीडिया पर हुए लीक, निजी स्कूल के शिक्षकों के पास मिले मोबाइल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 31st 2022 04:21 PM
हरियाणा शिक्षा बोर्ड के 10वीं-12वीं के पेपर सोशल मीडिया पर हुए लीक, निजी स्कूल के शिक्षकों के पास मिले मोबाइल

हरियाणा शिक्षा बोर्ड के 10वीं-12वीं के पेपर सोशल मीडिया पर हुए लीक, निजी स्कूल के शिक्षकों के पास मिले मोबाइल

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 10वीं का पेपर गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल साइंस का पेपर शुरू होने के 10 मिनट बाद ही सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। व्हाट्स एप ग्रुपों पर पेपर के कई सेट आए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी माना कि मीडिया के माध्यम से पेपर लीक होने की जानकारी मिली है। शिक्षा विभाग की सात टीमों को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया है। इससे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं का हिंदी प्रश्नपत्र के लीक होने का मामला भी सामने आया है। बोर्ड द्वारा इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे उन्हें प्रश्नपत्र के लीक होने की जानकारी मिली है। बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि निजी स्कूलों के शिक्षकों के पास से मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस उनसे इस मामले में पूछताछ कर रही है। पेपर लीक के कारण 3 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और दो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को स्थानांतरित कर दिया गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेपर लीक की शुरुआत मंधौली गांव के एक सेंटर से हुई थी। जिन तीन केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई थी, उनके लिए हरियाणा बोर्ड 12वीं हिंदी पेपर की नई तिथि जल्द जारी की जाएगी। बता दें कि 12वीं की परीक्षा के लिए 1,133 केंद्रों पर लगभग 2,61,657 परीक्षार्थी पहुंचे और नकल के कुल 165 मामले दर्ज किए गए हैं। 1 अप्रैल 2022 को पंजाबी भाषा और 2 अप्रैल 2022 को अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी। नोट: सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK