Wed, Jul 16, 2025
Whatsapp

किसानों के साथ मिलकर खराब पड़ी जमीन को कृषि योग्य बनाएगी हरियाणा सरकार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 14th 2021 04:11 PM
किसानों के साथ मिलकर खराब पड़ी जमीन को कृषि योग्य बनाएगी हरियाणा सरकार

किसानों के साथ मिलकर खराब पड़ी जमीन को कृषि योग्य बनाएगी हरियाणा सरकार

चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने सोमवार को चंडीगढ़ में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा की सरकार किसानों के साथ मिलकर खराब जमीन को ठीक करेगी, जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस वर्ष एक लाख एकड़ भूमि को ठीक करने का लक्ष्य रखा गया है। कृषि मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों खासकर दक्षिण हरियाणा के किसानों को जल्द ही मूंग का बीज ब्लॉक व गांव लेवल पर उपलब्ध करवाया जाए ताकि किसान अपनी फसल की समय जुताई कर सकें। उन्होंने कहा कि किसानों को बाजरे, मूंग व उड़द का बीज अच्छी गुणवता व सस्ते दामों पर दिया जाए जिसके लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार से मिलकर लम्बे समय के लिए इसका प्लान तैयार किया जाए, ताकि किसानों को सस्ता बीज मिले और उनको बाजार से ज्यादा भाव का बीज न खरीदना पड़े। यह भी पढ़ें– कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा, बस पलटने से कई लोग घायल यह भी पढ़ें– प्री मानसून की पहली बारिश में ही तालाब में तब्दील हो गईं सड़कें Agri Land उन्होंने अधिकारियों को कहा कि धान की जगह कम पानी वाली फसलों को उगाने के लिए जागरूक करें। जिनकी लागत कम और मुनाफा अधिक हो। इसके अतिक्ति, अधिक से अधिक किसानों को ‘‘मेरा पानी-मेरी विरासत‘‘ पोर्टल पर 25 जून, 2021 तक अपना पंजीकरण करने के लिए प्रेरित करें। इस योजना के तहत प्रति एकड़ 7 हजार रुपये किसान को दिए जाएंगे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK