Fri, Jun 13, 2025
Whatsapp

हरियाणा: 3 फीसदी खेल कोटा बरकार, खेल कोटे पर मनोहर सरकार ने लिया ये फैसला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 31st 2022 03:26 PM
हरियाणा:  3 फीसदी खेल कोटा बरकार, खेल कोटे पर मनोहर सरकार ने लिया ये फैसला

हरियाणा: 3 फीसदी खेल कोटा बरकार, खेल कोटे पर मनोहर सरकार ने लिया ये फैसला

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और खेल मंत्री संदीप सिंह की खेल विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक हुई। ये बैठक खिलाड़ियों के तीन प्रतिशत कोटे को बहाल करने को लेकर हुई। बैठक में खिलाडियों का तीन प्रतिशत कोटा आउटस्टैंडिग स्पोर्टस पॉलिसी के तहत बहाल रखने का फैसला किया गया है। खेल कोटा पदक लाओ पद पाओ पर बहाल रहेगा। A,B,C कैटेगिरी में तीन प्रतिशत कोटा व D के लिए 10 प्रतिशत कोटा बरकरार रहेगा। फर्जी सर्टिफिकेट न बने इसे लेकर प्रक्रिया को सख्त किया जाएगा। फर्जी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट से नौकरी लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, खेल कोटे को लेकर आज ओलंपिक मेडलिस्ट विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सोनीपत के स्वास्थ स्टेडियम से लेकर लघु सचिवालय तक खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। बॉक्सर विजेंदर सिंह व प्रोफेशनल बॉक्सर कविता दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार अपनी खेल नीति को देश की सबसे अच्छी खेल नीति बता रही है जो कि ढकोसला है और अब सरकार ने सरकारी नौकरियों से खेल कोटा खत्म कर दिया है और अब हमारी सरकार से मांग है कि जो तीन परसेंट का खेल कोटा होता था अब उसे बढ़ाकर 5% कर दिया जाए ताकि खिलाड़ियों में से बेरोजगारी कम हो सकें। बता दें कि हरियाणा सरकार ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को ग्रुप ए, बी और सी में खेल कोटे से नौकरियां देती है, लेकिन पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खबरे वायरल हो रही थी कि हरियाणा सरकार ने केवल डी ग्रुप में ही खेल कोटा रखने का फैसला लिया है, इसके बाद हरियाणा के खिलाड़ियों में इसके प्रति रोष देखने को मिल रहा था। अब सरकार ने बैकफुट पर आते हुए अपना निर्णय वापस लिया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK