Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

हैलो मैं अनिल विज बोल रहा हूं...आपकी समस्या हल हुई? ना मैं जवाब मिलने पर तीन कर्मचारी हुए सस्पेंड

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- October 10th 2022 03:21 PM -- Updated: October 11th 2022 11:35 AM
हैलो मैं अनिल विज बोल रहा हूं...आपकी समस्या हल हुई? ना मैं जवाब मिलने पर तीन कर्मचारी हुए सस्पेंड

हैलो मैं अनिल विज बोल रहा हूं...आपकी समस्या हल हुई? ना मैं जवाब मिलने पर तीन कर्मचारी हुए सस्पेंड

अंबाला/कृष्ण बाली:

अंबाला छावनी नगर परिषद काफी समय से सुर्खियों में चल रही है। कभी भ्रष्टाचार तो कभी एनडीसी को लेकर। स्ट्रीट लाइटों मद्दे पर भी अंबाला छावनी नगर परिषद सुर्खियों में रही। लगातार शिकायतें मिलने के बाद हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अंबाला सदर में रेड कर दी। मंत्री ने खुद कंप्यूटर पर बैठकर लोगों की शिकायतें देखीं। इसके बाद विज ने खुद शिकायतकर्ता को फोन लगाकर पूछा कि क्या उनकी शिकायत का समाधान हुआ है। अधिकतर शिकायतकर्ताओं ने कहा कि अधिकारी उनकी समस्याओं के समाधान पर ध्यान नहीं देते। शिकायतकर्ताओं से सही फीडबैक ना मिलने पर विज ने 3 कर्मचारियों को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया और कर्मचारियों को लगाई जमकर लताड़ गई। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री से जब बात की गई तो उन्होंने उनका कहना था कि मुझे काफी समय से नगर परिषद के खिलाफ लोगों की शिकायतें मिल रही थीं कि यह लोगों का काम लटका रहे हैं। इसी वजह से आज मैंने गाड़ी नगर परिषद की तरफ मोड दी। आज मैंने नगर परिषद में छापा मारा है।


विज ने कहा कि कार्यालय में कई कमियां मिली हैं, शिकायतकर्ता की शिकायत रजिस्टर में दर्ज कर ली जाती है पर उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। मैंने खुद तीन शिकायतकर्ताओं को फोन करके उनके द्वारा की शिकायत के बारे में जाना तो उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत को दिए कई दिन हो गए हैं और कर्मचारियों के कान पर जूं भी नहीं रेंगती। इसी के चलते मैंने तीन कर्मचारियों को सस्पेंड किया है। बाकियों को वॉर्निंग दी है कि वह अपने कामकाज सुधार लें और लोगों की समस्याओं का समाधान करें।


नगर परिषद के एडमिनिस्ट्रेटर से जब बात की गई तो उनका कहना था कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अंबाला सदर में छापा मारा था और कामों में कई कमियां मिली हैं। जल्दी इन सब कमियों को दूर कर लिया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK