Sat, Jun 21, 2025
Whatsapp

शराब बांटने वाले बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- मानसिकता हुई उजागर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 16th 2021 10:40 AM -- Updated: February 16th 2021 10:43 AM
शराब बांटने वाले बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- मानसिकता हुई उजागर

शराब बांटने वाले बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- मानसिकता हुई उजागर

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता विद्या रानी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इससे सूबे की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस नेता के किसानों को शराब बांटने के बयान के बाद बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। इसी को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसने कांग्रेस की मानसिकता को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों का इस्तेमाल कर अपनी पार्टी को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है। [caption id="attachment_475280" align="aligncenter" width="700"]liquor Help To Farmers शराब बांटने वाले बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- मानसिकता हुई उजागर[/caption] गौर हो कि कांग्रेस नेता विद्यारानी का एक वीडियो वायरल वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेस के बैनर से दो बार विधानसभा चुनाव हार चुकीं कांग्रेस नेता विद्या रानी कार्यकर्ताओं को 'उकसाते' हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने वीडियो में कहा कि किसान आंदोलन के लिए चल रहे धरनों पर शराब दान करनी चाहिए। [caption id="attachment_475278" align="aligncenter" width="700"]liquor Help To Farmers शराब बांटने वाले बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- मानसिकता हुई उजागर[/caption] दरअसल विद्यारानी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहीं थी। इस दौरान उन्होंने कहा है कि किसान आंदोलन को चलाने के लिए हमने कोई कमी नहीं छोड़ी। हर साथी किसानों की पैसे से मदद कर सकता है। सब्जियों से मदद कर सकता है। घी से मदद कर सकता है। शराब से मदद कर सकता है। सारी तरह से किसानों की मदद करें और इस आंदोलन को बढ़ाए। [caption id="attachment_475282" align="aligncenter" width="696"]liquor Help To Farmers शराब बांटने वाले बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- मानसिकता हुई उजागर[/caption]

वहीं विद्या रानी कहती हैं कि हम कई जगहों पर पदयात्रा करेंगे, जिससे हमारी पार्टी को नई जान मिलेगी। इससे हमारी पार्टी एक नए तरीके से जन्म लेगी। यह भी पढ़ें- कृषि मंत्री जेपी दलाल पर बरसे अभय चौटाला, कहा- ऐसे व्यक्ति को सत्ता में बैठने का अधिकार नहीं यह भी पढ़ें- एक ही अपार्टमेंट के 36 लोग कोरोना पॉजिटिव, पार्टी में संक्रमण फैलने की आशंका


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK