Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस से हड़कंप, पुलिसकर्मियों को एडवाइजरी जारी

Written by  Arvind Kumar -- March 04th 2020 11:56 AM -- Updated: March 04th 2020 12:01 PM
कोरोना वायरस से हड़कंप, पुलिसकर्मियों को एडवाइजरी जारी

कोरोना वायरस से हड़कंप, पुलिसकर्मियों को एडवाइजरी जारी

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को संभावित कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए फील्ड इकाइयों को एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए निर्देश दिया है कि पुलिसकर्मियों को मास्क, दस्ताने और हैंड सैनिटाइज़र जैसे प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट उपलब्ध करवाने के लिए तुरंत कार्रवाई करें। Haryana Police issues health advisory to field units for safeguarding on duty police personnel against Corona Virus hn अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी पुलिस आयुक्तों, जिला पुलिस अधीक्षकों, बटालियन कमांडेंट्स और अन्य यूनिट प्रभारियों को कहा गया है कि डयूटी पर रहते हुए पुलिसकर्मी अक्सर अन्य व्यक्तियों के निकट संपर्क में आते हैं। इसलिए उन्हे तुरंत मास्क, दस्ताने व हैंड सेनिटाइज़र जैसे प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट तुरंत उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। यह भी पढ़ें: हरियाणा में कानून व्यवस्था का हाल, पंचायत मेंबर की दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या Haryana Police issues health advisory to field units for safeguarding on duty police personnel against Corona Virus hn कोरोना वायरस से हड़कंप, पुलिसकर्मियों को एडवाइजरी जारीसभी जिलों में फ्रिसिंकग, इंटरैक्शन, भीड़ नियंत्रण और अन्य ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले सभी पुलिस कर्मियों को तुरंत ऐसे प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट से लैस किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त, कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने की भी सलाह भी दी गई। यह भी पढ़ेंहरियाणा पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह का किया पर्दाफाश ---PTC NEWS----


Top News view more...

Latest News view more...