Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

226 किलो डोडा कचरा पोस्त बरामद, पंजाब से ला रहे थे नशे की खेप

Written by  Arvind Kumar -- June 24th 2020 06:27 PM
226 किलो डोडा कचरा पोस्त बरामद, पंजाब से ला रहे थे नशे की खेप

226 किलो डोडा कचरा पोस्त बरामद, पंजाब से ला रहे थे नशे की खेप

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर अंतरराज्यीय ड्रग पेडलर्स द्वारा प्रदेश में तस्करी कर नशे की एक बड़ी खेप लाने की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने जिला कैथल में रात्रि गश्त के दौरान महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ी के माध्यम से तस्करी कर लाया जा रहा 226 किलोग्राम 800 ग्राम डोडा कचरा पोस्त बरामद किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आधी रात को नशे की खेप को कैथल जिले में पंजाब की सीमा के पास एरिया से बरामद किया गया जब तस्कर वाहन को खेतों में छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जांच के दौरान, वाहन पर जाली नंबर प्लेट भी लगी हुई मिली। ड्रग्स के खिलाफ अभियान के तहत जिले में पंजाब की सीमा के पास एक पुलिस दल रात्रि गश्त पर था। जब पुलिस ने पंजाब की तरफ से आने वाले वाहन को रुकने का इशारा किया, तो चालक ने उसे खेतों की तरफ भगा दिया। पीछा करने के दौरान चालक और उसके साथ बैठा व्यक्ति वाहन को छोड़कर आगे खेतों की तरफ भाग गए। महेंद्रा एक्सयूवी गाड़ी के अंदर से 9 कट्टे बरामद हुए, जिनके अंदर से प्रत्येक कट्टे में 25 किलो 200 ग्राम डोडापोस्त सहित लगभग 20 लाख रुपए मूल्य का कुल 226 किलो 800 ग्राम डोडा कचरा बरामद हुआ।

पुलिस द्वारा रात्रि करीब 3 बजे तक 2 घंटे खेतों के आसपास क्षेत्र में तस्करों की तलाश की गई, परंतु आरोपी इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे। इस संबंध में मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश हेतू पुलिस टीम पजांब के समाना क्षेत्र में रवाना हो चुकी है। एक अलग घटना में, सीआईए की एक टीम ने नूंह जिले में ड्रग्स रखने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 6 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच चल रही है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...