Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर समेत तीन की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 28th 2020 11:21 AM
हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर समेत तीन की मौत

हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर समेत तीन की मौत

  • हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत
  • हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर समेत तीन की मौत
  • भिड़ंत में ट्रक ड्राइवर ,रोडवेज ड्राइवर और एक सवारी की मौत
  • रोडवेज बस में सवारियों को भी आई काफी चोटें
झज्जर। झज्जर के बहू गांव से चंडीगढ़ की ओर जा रही रोडवेज बस की तेज रफ्तार से सामने से आ रहे ट्रक जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर दोनों ड्राइवर की मौत हो गई जबकि एक सवारी की मौत की सूचना भी है। [caption id="attachment_444196" align="aligncenter" width="700"]Bus and truck collides हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर समेत तीन की मौत[/caption] हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं। उन्हें झज्जर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया है। राहगीरों और पुलिस की मदद से सवारियों को झज्जर अस्पताल लाया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। यह भी पढ़ें- सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सीएम ने दी मनोहर सौगातें [caption id="attachment_444195" align="aligncenter" width="700"]Bus and truck collides हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर समेत तीन की मौत[/caption] जानकारी के मुताबिक 3 लोग झज्जर हॉस्पिटल में है जबकि बाकी 6 लोगों को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है। घटना में घायल के मुताबिक बस की तकरीबन सभी सवारियों को चोटें आई हैं जिसमें कई घायलों के हाथ पैर भी टूटे हैं। यह भी पढ़ें- कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या [caption id="attachment_444197" align="aligncenter" width="700"]Bus and truck collides हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर समेत तीन की मौत[/caption] घायल के मुताबिक बस काफी तेज रफ्तार में थी। जब वह टिकट कटवा रहे थे तभी एकदम से यह हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक वह एक्सीडेंट की जांच कर रहे हैं और जिसकी भी खामी मिलेगी उस पर केस भी दर्ज किया जाएगा।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK