Fri, Jun 13, 2025
Whatsapp

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ओपन स्कूल 10वीं का परिणाम किया घोषित

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 08th 2021 05:56 PM -- Updated: July 08th 2021 06:01 PM
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ओपन स्कूल 10वीं का परिणाम किया घोषित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ओपन स्कूल 10वीं का परिणाम किया घोषित

चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2021 की सैकेण्डरी फ्रैश कैटेगरी/रि-अपीयर/सी.टी.पी./एस.टी.सी./मर्सी चांस परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर आज से देखा जा सकता है। परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो.जगबीर सिंह ने बताया कि यह परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित करवाई जानी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते यह परीक्षा आयोजित नहीं करवाई जा सकी और शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इन्हें रद्द कर दिया गया था। Board Exam from 20 Aprilबोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश कैटेगरी) की परीक्षा के 20,154 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 13,700 छात्र एवं 6,454 छात्राएं शामिल हैं। इसी प्रकार, सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (सी.टी.पी./रि-अपीयर/एस.टी.सी./मर्सी चांस) की परीक्षा के 34,136 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 20,607 छात्र एवं 13,529 छात्राएं शामिल हैं। यह भी पढ़ें-  कैबिनेट विस्तार: जानिए किसे कौन सा मंत्रालय मिला है. यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन Board Exam from 20 April उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय के फ्रैश कैटेगरी में पूर्ण विषयों के परीक्षार्थियों का परिणाम सभी विषयों में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 33 प्रतिशत दर्शाकर घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि एक विषय में रि-अपीयर/सी.टी.पी./एस.टी.सी. वाले परीक्षार्थियों द्वारा पहले दी गई परीक्षा में उन विषयों, जिनमें वे पहले ही उत्तीर्ण हैं, के प्राप्तांकों के औसत अंक के आधार पर उनके अनुत्तीर्ण विषय का परिणाम घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त, जिन परीक्षार्थियों की एक से अधिक विषयों में सी.टी.पी./एस.टी.सी. रही है, उनके अन्य उत्तीर्ण विषयों में प्राप्त अंकों का न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक दर्शाकर परिणाम घोषित किया गया है व सी.टी.पी. परीक्षार्थियों के आन्तरिक मूल्यांकन के अंक पूर्व परिणाम से लिए गए है। Board Exam from 20 Aprilउन्होंने बताया कि सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 के लिए जिन परीक्षार्थियों द्वारा आंशिक विषय अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय के लिए आवेदन किया गया था, ऐसे परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम सी.एस.ई. (Chance for Subsequent Exam.) घोषित किया गया है। ऐसे सभी परीक्षार्थियों को बोर्ड की आगामी परीक्षा जोकि 16 अगस्त से 15 सितम्बर, 2021 तक आयोजित करवाई जायेगी, उस परीक्षा में उन्हें उसी आवेदन के आधार पर बिना शुल्क के परीक्षा में प्रविष्ट होने की अनुमति प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित हुए परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह बोर्ड की आगामी परीक्षा में प्रविष्टï हो सकता है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK