Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

हरियाणा में बिजली का लाईन लॉस 30 प्रतिशत से घटकर 14 प्रतिशत हुआ

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 15th 2020 09:09 AM
हरियाणा में बिजली का लाईन लॉस 30 प्रतिशत से घटकर 14 प्रतिशत हुआ

हरियाणा में बिजली का लाईन लॉस 30 प्रतिशत से घटकर 14 प्रतिशत हुआ

गोहाना (सोनीपत)। प्रदेश के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा के सभी बिजली निगम अब पूरी तरह से लाभ में चल रहे हैं। प्रदेश में लाईन लॉस घटकर अब 30 प्रतिशत से 14 प्रतिशत पर आ गया है जो सबसे बेहतरीन स्थिति है। उन्होंने कहा कि आज बिजली निगमों के सभी कर्मचारियों को समय से वेतन मिल रहा है और न ही हमारे पास किसी सामान की कोई कमी है। बिजली मंत्री रणजीत सिंह रविवार को गोहाना के पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में आयोजित बिजली पंचायत में लोगों को संबोधित कर रहे थे। बिजली मंत्री ने कहा कि आज हरियाणा के पास 12 हजार मैगावाट बिजली है और इन दिनों प्रदेश में छह हजार मैगावाट की खपत चल रही है और सुबह साढ़े पांच बजे तो यह खपत दो हजार मैगावाट तक आ जाती है। उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन से पहले जब सभी उद्योग चल रहे थे तब भी हमारे पास 11 हजार मैगावाट बिजली की ही खपत थी और एक हजार मैगावाट बच जाती थी। उन्होंने कहा कि आज हम पूरे हरियाणा में 24 घंटे बिजली देने में सक्षम है और 4600 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति कर भी रहे हैं। बाकी गांवों में 16 से 17 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आप बिजली के बिल भरो हम आपको भरपूर बिजली देंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को बिजली के बिल भरने की आदत बनानी होगी। बिजली पंचायत में संबोधित करते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि किसानों को खेतों के लिए बिजली कनेक्शन के 12 हजार लोगों ने आवेदन किए हैं। इनमें से 9039 लोगों ने सिक्योरिटी के पैसे जमा करवाए हैं। इनमें से 4868 मोटरें आ चुकी हैं और इन्हें इसी महीनें लगवाकर चालू करवा दिया जाएगा। बाकी कनेक्शन भी जल्द से जल्द चालू कर दिए जाएंगे। सोनीपत जिला के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि 1232 किसानों की ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी जमा करवाई है और इनमें से 867 लोगों के कनेक्शन लगाने की प्रक्रिया जारी है। 199 कनेक्शन लगाए भी जा चुकें है और बाकी अगले दो माह में लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज कोरोना महामारी के चलते पूरी दूनिया की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है लेकिन इसके बावजूद भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने देश में और मुक्चयमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में जिस ढंग से कोरोना से मुकाबला किया है उसकी डब्लयूएचओ और सुप्रीम कोर्ट ने भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले बेशक बढ़ रहे हैं लेकिन उनका प्रभाव बहुत कम है। उन्होंने कहा कि केरला के बाद हरियाणा व हिमाचल प्रदेश ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना को हमने पूरी तरह रोकने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की वजह से गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व अन्य जिलों में कुछ मामले बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले तीन महीने में कोरोना के समय में एक भी बिजली का कनेक्शन नहीं काटा गया। जिन लघु उद्योगों व उद्योगों पर बिजली का फिक्स चार्ज था उन्हें अगस्त से दिसंबर तक छह किश्तों में अपने बिल की भुगतान करने के लिए कहा गया है। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज उनका मोबाईल नंबर पूरी तरह से सार्वजनिक है और मैं लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहता हूं। उन्होंने कहा कि मैने हमेशा जो जबान की है उसे पूरा किया है। इसके लिए उन्होंने जींद के एक गांव सहित प्रदेश के अन्य गांवों में हल करवाई गई समस्याओं के समाधान के उदाहरण भी दिए। उन्होंने कहा कि आज यह चौथी बिजली पंचायत है और इससे पहले सिरसा, हिसार व फतेहाबाद में बिजली पंचायत हो चुकी हैं। लॉकडाऊन की वजह से इन बिजली पंचायतों को रद्द कर दिया गया था। Haryana's power line loss decreased from 30 percent to 14 percent उस दौरान करनाल के सांसद संजय भाटिया ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब लोगों की बिजली जैसी समस्याओं के समाधान के लिए बिजली मंत्री खुद पंचायत लगाकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की कनेक्शन से संबंधित जो भी समस्या है उसका समय से समाधान करने के लिए ही यह पंचायत लगाई गई है। इस दौरान सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में कश्मीर से धारा 370 व 35ए का खात्मा करना, राम मंदिर, तीन तलाक सहित कई बड़े मुद्दों का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान 20 हजार करोड़ रुपये का राहत पैकेज देकर प्रत्येक वर्ग के हित के लिए कार्य किया गया है। उन्होंने गोहाना व बरौदा हलके के लोगों के लिए बिजली दरबार लगाने पर बिजली मंत्री का धन्यवाद भी किया। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK