Tue, Dec 16, 2025
Whatsapp

NH पर बने ही-मैन ढाबे को प्रशासन ने किया सील, अभिनेता धर्मेन्द्र ने किया था उद्घाटन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 07th 2020 12:17 PM
NH पर बने ही-मैन ढाबे को प्रशासन ने किया सील, अभिनेता धर्मेन्द्र ने किया था उद्घाटन

NH पर बने ही-मैन ढाबे को प्रशासन ने किया सील, अभिनेता धर्मेन्द्र ने किया था उद्घाटन

करनाल। (डिंपल चौधरी) नेशनल हाईवे पर स्थित ही मैन ढाबा ज़िला प्रशासन ने सील कर दिया। प्रशासन को जानकारी मिली थी कि इस ढाबे पर अवैध निर्माण का कार्य चल रहा है जिसके चलते नगर निगम ने 2 बार ढाबे के मैनेजर को नोटिस भी भेजा। लेकिन उसके बाद भी यहां पर अवैध रूप से निर्माण कार्य चलता रहा जिसके कारण नगर निगम के कर्मचारी, अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस बल मौके पर पहुंचे और ढाबे को सील कर दिया। [caption id="attachment_393864" align="aligncenter" width="700"]Karnal Breaking News | He Man Dhaba sealed for Illegal construction NH पर बने ही-मैन ढाबे को प्रशासन ने किया सील, अभिनेता धर्मेन्द्र ने किया था उद्घाटन[/caption] फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र ने पिछले महीने इस ढाबे का उद्घाटन किया था और उनके काफी सारे पोस्टर भी इस ढाबे में लगे हुए हैं जिसके चलते लोग भी काफी आकर्षित होकर यहां आते थे। अभी कुछ दिन ही बीते थे कि अवैध निर्माण के इस ढाबे को नोटिस मिलने लगे। [caption id="attachment_393861" align="aligncenter" width="700"]Karnal Breaking News | He Man Dhaba sealed for Illegal construction NH पर बने ही-मैन ढाबे को प्रशासन ने किया सील, अभिनेता धर्मेन्द्र ने किया था उद्घाटन[/caption] दरअसल ये जगह न्यू-वर्ल्ड होटल की है और यह ही मैन ढाबे के मालिक ने लीज पर ले रखी थी। न्यू-वर्ल्ड के मालिक ने भी इन्हें कई बार समझाया पर इन्होंने किसी की नहीं सुनी जिसके चलते आज प्रशासन की तरफ से ही मैन ढाबे को सील कर दिया गया। यह भी पढ़ें: डाकघर में पार्सल के जरिए हो रही थी अफीम की तस्करी ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK