Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

डाकघर में पार्सल के जरिए हो रही थी अफीम की तस्करी

Written by  Arvind Kumar -- March 05th 2020 02:03 PM
डाकघर में पार्सल के जरिए हो रही थी अफीम की तस्करी

डाकघर में पार्सल के जरिए हो रही थी अफीम की तस्करी

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) बहादुरगढ़ में पार्सल के जरिए अफीम की तस्करी करने का मामला सामने आया है। सोनीपत एसटीएफ ने छापा मारकर डाकघर के एक पार्सल से 96 ग्राम अफीम बरामद की है। मामला बहादुरगढ़ के नुना माजरा गांव के डाकघर का है। सोनीपत एसटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम की तस्करी करने के लिए एक पार्सल डाक के जरिए नुना माजरा भेजा गया है। इसी पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने डाक घर पर छापा मारा और पार्सलों की जांच की। ऐसे में उन्हें एक पार्सल में 96 ग्राम अफीम मिली है। [caption id="attachment_393406" align="aligncenter" width="700"]Opium smuggling through post office parcel डाकघर में पार्सल के जरिए हो रही थी अफीम की तस्करी[/caption] इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक डाक विभाग के अधिकारी इस बारे में एसआईटी के अधिकारियों के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे पाए हैं। इस कारण अब एसआईटी ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस तस्करी में डाक विभाग के कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। [caption id="attachment_393404" align="aligncenter" width="700"]Opium smuggling through post office parcel डाकघर में पार्सल के जरिए हो रही थी अफीम की तस्करी[/caption] इतना ही नहीं जब एसटीएफ के कर्मचारियों ने पार्सल पर भेजने वाले और लेने वाले व्यक्तियों के मोबाइल नंबर पर फोन किए तो दोनों ने ही फोन नहीं उठाया। फिलहाल पुलिस ने पार्सल भेजने और लेने वाले दोनों लोगों की तलाश भी शुरू कर दी है। इस वारदात से इतना तो साफ हो गया है कि अपराधी अब नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए सरकारी डाक विभाग का भी सहारा ले रहे हैं। ऐसे में आखिर कब तक नशा तस्करों पर नकेल कसी जा सकती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। यह भी पढ़ें: हरियाणा के इस अस्पताल पर पड़ी इनकम टैक्स की रेड ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...