Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

स्टडी विजा पर आया दिल्ली, पैसे कमाने के लिए शुरू किया नशे का कारोबार, गिरफ्तार

Written by  Arvind Kumar -- December 14th 2019 10:59 AM
स्टडी विजा पर आया दिल्ली, पैसे कमाने के लिए शुरू किया नशे का कारोबार, गिरफ्तार

स्टडी विजा पर आया दिल्ली, पैसे कमाने के लिए शुरू किया नशे का कारोबार, गिरफ्तार

चंडीगढ़। सिरसा पुलिस ने दिल्ली में दबिश देकर हेरोइन सप्लायर एक नाइजीरियन को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर करीब 10 लाख रुपये की 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़े गए हेरोइन सप्लायर नाइजीरियन कि पहचान जुक्सन उर्फ इकेन पुत्र आनसिगे वासी सीटीईमा स्टेट युमिका नाईजीरिया के रूप में हुई है। दरअसल जिला पुलिस द्वारा बीती 9 दिसम्बर 2019 को गश्त के दौरान बस अड्डा सिरसा के पास से अभिषेक उर्फ अभी पुत्र गुलशन वासी रामनगर डबवाली को 120 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी अभिषेक को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था। रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ में अभिषेक ने बतलाया था कि उसने उक्त हेरोइन एक नाइजीरियन से दिल्ली में ली थी। [caption id="attachment_369132" align="aligncenter" width="700"]Haryana police 1 स्टडी विजा पर आया दिल्ली, पैसे कमाने के लिए शुरू किया नशे का कारोबार, गिरफ्तार[/caption] यह भी पढ़ें : कलयुगी पिता ने अपने तीन बच्चों को नहर फेंक उतारा मौत के घाट जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी अभिषेक को साथ लेकर दिल्ली पहुंची और उसकी निशानदेही पर नाइजीरियन जुक्सन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जुक्सन ने पूछताछ में बताया कि वह पढ़ाई के विजा पर दिल्ली आया है और पैसे कमाने के लिए नशे का कारोबार करने लग गया था। करीब 10/12 दिन पहले वह सिरसा में 100 ग्राम हेरोइन लेकर किसी को देने के लिए आया तथा पुलिस पार्टी को देखकर उक्त हेरोइन को पार्क में दबा दिया था। आरोपी कि निशान देही पर पुलिस ने उक्त 100 ग्राम हेरोइन बरामद कर इस संबध में जुक्सन के खिलाफ सिविल लाईन थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...