Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

फिर फंसा MC शिमला के चुनाव का पेंच, आरक्षण रोस्टर को लेकर HC ने जवाब किया तलब

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- July 12th 2022 05:52 PM -- Updated: July 12th 2022 06:10 PM
फिर फंसा MC शिमला के चुनाव का पेंच, आरक्षण रोस्टर को लेकर HC ने जवाब किया तलब

फिर फंसा MC शिमला के चुनाव का पेंच, आरक्षण रोस्टर को लेकर HC ने जवाब किया तलब

शिमला/पराक्रम चंद: जून माह में होने वाले नगर निगम शिमला के चुनावों को लेकर एक बार फिर पेंच फंस गया है। शिमला नगर निगम में वार्डों के डिलिमिटेशन और आरक्षण रोस्टर को लेकर हाईकोर्ट ने डीसी शिमला व मंडलाआयुक्त से जवाब तलब किया है। हिमाचल हाईकोर्ट के फैसले को दरकिनार करते हुए नगर निगम शिमला के चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। याचिकाकर्ता इसको लेकर फ़िर कोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने मंगलवार को मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया में रोक लगा दी है और 16 अगस्त को मामले की सुनवाई रखी गई है।


राज्य सरकार और जिला प्रशासन के लिए इसे बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। दो वार्डों समरहिल नाभा वार्ड को लेकर मामला हाईकोर्ट में गया था। इससे पांच वार्डों नाभा, समरहिल, बालूगंज, टूटीकंडी और फागली में डिलिमिटेशन का असर पड़ा है।

Himachal Pradesh Municipal Corporation Act, MC shimla elction, Municipal Corporation shimla, himachal

हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने बताया राजनीतिक दबाब में आकर हाईकोर्ट के आदेश को दरकिनार कर मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया जारी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने को लेकर डीसी शिमला व मंडलाआयुक्त को नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे देना चाहिए, क्योंकि कोर्ट के आदेशों के बाबजूद डिलिमिटेशन व रोस्टर में बिना बदलाव किए मतदाता सूचियों की प्रक्रिया शुरू कर देना कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है। [caption id="attachment_370264" align="alignnone" width="700"]

Shimla MC

 [/caption]


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK