Fri, May 30, 2025
Whatsapp

अटल टनल पर जमकर बर्फबारी, पर्यटकों को चेतावनी

हिमचाल प्रदेश में स्थित अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल में बर्फबारी हो रही है। इतना ही नहीं मनाली-लेह मार्ग पर बर्फ के फाहों के चलते जाम लग गया है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Jainendra Jigyasu -- March 19th 2023 12:51 PM
अटल टनल पर जमकर बर्फबारी, पर्यटकों को चेतावनी

अटल टनल पर जमकर बर्फबारी, पर्यटकों को चेतावनी

हिमचाल प्रदेश में स्थित अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल में बर्फबारी हो रही है। इतना ही नहीं मनाली-लेह मार्ग पर बर्फ के फाहों के चलते जाम लग गया है। बर्फबारी को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन ने एडवाइजरी करते हुए पर्यटकों और स्थानीय लोगों से मौसम के हालात को देखते हुए यात्रा करने का आग्रह किया है। वहीं, डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा है कि धुंधी, अटल टनल के साउथ पोर्टल सहित अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है।

ऐसी स्थिति में पर्यटकों को यह हिदायत दी जाती है कि वे खराब मौसम में बिलकुल यात्रा न करें। बता दें कि हिमाचल के रोहतांग दर्रा, मनाली पीक, हामटा पीक, पतालसू पीक, देऊ टिब्बा, हनुमान टिब्बा आदि चोटियों पर जमकर बर्फबारी हो रही है, जबकि मनाली में तो सुबह से रुक-रुककर बारिश हुई है।


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK