Fri, Nov 15, 2024
Whatsapp

दिवाली के दिन भी चलेंगी HRTC की बसें, इन नंबरों पर मिलेगी बसों की जानकारी

दिवाली के दिन यानी 31 अक्टूबर को भी HRTC की रात्रि बस सेवा जारी रहेगी. ये उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत है जो कई बार बस सेवा बंद होने के चलते यात्रा करने से वंचित रह जाते हैं...

Reported by:  Vaishali Chowdhury  Edited by:  Baishali -- October 28th 2024 02:41 PM -- Updated: October 28th 2024 02:42 PM
दिवाली के दिन भी चलेंगी HRTC की बसें, इन नंबरों पर मिलेगी बसों की जानकारी

दिवाली के दिन भी चलेंगी HRTC की बसें, इन नंबरों पर मिलेगी बसों की जानकारी

दूसरे राज्यों से हिमाचल प्रदेश आने वाले और प्रदेश से बाहर जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल दिवाली के मौके पर यानी 31 अक्टूबर को भी HRTC की रात्रि बस सेवा जारी रहेगी. ये उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत है जो कई बार बस सेवा बंद होने के चलते यात्रा करने से वंचित रह जाते हैं. निगम प्रबंधन ने दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार और शिमला के मंडलीय प्रबंधकों से कम से कम एक रात्रि बस चलाने के निर्देश जारी किए हैं. जिससे इमरजेंसी की स्थिति में सफर करने वालों को कम से परिवहन की सुविधा मिल सके. 


इतना ही नहीं, निगम प्रबंधन की ओर से मंडलीय प्रबंधकों को भी जारी इस बाबत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि किसी भी सूरत में बसे खाली न चलें.  HRTC के प्रबंध निदेशक के मुताबिक मंडलीय प्रबंधकों से कहा गया है कि दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार और शिमला से कम से कम एक रात्रि बस ज़रूर चलाई जाए. 

वहीं 31 अक्टूबर को यात्रियों की संख्या कम होने के चलते बसें क्लब यानी कुछ बसों के रूटों को एकसाथ करने के बारे में भी निर्देश जारी हुए हैं. जिन रूटों पर पूरे दिन में एक से ज्यादा बसें चलती हैं, वहां यात्रियों की सुविधा के लिए दिन में दो, सुबह और शाम चलाने की व्यवस्था की जाएगी. 


दिवाली के दिन चलने वाली बसों से संबंधित जानकारी यात्री निगम के हेल्पलाइन नंबर 1100 पर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा शिमला के कंट्रोल रूम 0177-2656326, चंडीगढ़ 91-172-2668943, दिल्ली 011-23868694, 23863473, 23329122, हरिद्वार 91-1334-222781 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK