Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

चौथे टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में 11 असाधारण शिक्षकों को मिला सम्मान

चौथे टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में 11 असाधारण शिक्षकों को सम्मानित किया है। इस समारोह में पंजाब और हरियाणा के शिक्षक शामिल हैं।

Written by  Rahul Rana -- September 03rd 2023 11:22 AM -- Updated: September 03rd 2023 11:23 AM
चौथे टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में 11 असाधारण शिक्षकों को मिला सम्मान

चौथे टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में 11 असाधारण शिक्षकों को मिला सम्मान

चंडीगढ़: किसी ने दिव्यांग होने के बाद भी बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए ग्रामीण इलाके में स्थित अपने स्कूल की तस्वीर बदल डाली, तो किसी ने हिंदी जैसी वैदिक भाषा में भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर हिंदी विषय को बच्चों के लिए आसान बनाया। कोई एक शिक्षक के तौर पर समाज के प्रति अपनी भूमिका को बखूबी निभा रहा है तो कोई अपने कौशल से स्पेशल बच्चों को नई दिशा दे रहा है। 


11 असाधारण शिक्षकों का किया सम्मान

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को जब ऐसे 11 असाधारण शिक्षकों का सम्मान किया तो सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मौका था मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स और डॉ. जीसी मिश्रा मेमोरियल एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित किए गए चौथे टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का। समारोह में ट्राईसिटी के अलावा पंजाब और हरियाणा के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। 

ये रहे मौजूद

फेज-10 स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल के सभागार में हुए इस अवार्ड समारोह में पंजाब यूनिवर्सिटी की वाइस-चांसलर प्रो.रेणु विग मुख्य अतिथि थीं, जबकि गमाडा, मोहाली के मुख्य प्रशासक राजीव कुमार गुप्ता समारोह में सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे थे। मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डॉयरेक्टर संजय सरदाना और डॉ. जीसी मिश्रा मेमोरियल एजुकेशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी व वरिष्ठ पत्रकार मयंक भी इस मौके पर मौजूद थे। 

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को समर्पित एक शानदार रंगारंग प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। इसमें दिखाया गया कि एक टीचर अपनी ममता से एक बच्चे के भविष्य को कैसे बेहतर बना सकती है। मंच का संचालन उमा महाजन ने किया। समारोह में सम्मानित हुए हर शिक्षक के जुनून की अलग-अलग कहानी है।


इन स्कूलों के शिक्षक किए सम्मानित

टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड्स से सम्मानित होने वाले 11 शिक्षकों में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल कनसुहा कलां जिला पटियाला के हेड टीचर गुरमीत सिंह, केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर-47, चंडीगढ़ की प्राइमरी स्कूल टीचर नीरू संगोत्रा, गवर्नमेंट रीहैबिलिटेशन इंस्टीट्यूट फॉर इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी, सेक्टर-31, चंडीगढ़ में स्पेशल एजुकेटर अनीशा आहूजा, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटीज की प्रोफेसर और पीयू की डीपीआर प्रो. नमिता गुप्ता, डीएवी कॉलेज, सेक्टर-10 के कॉमर्स विभाग की सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर और डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. पूर्णिमा सहगल, आरोही आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्योंग कैथल में कार्यरत हिंदी टीचर डॉ. विजय कुमार चावला, गवर्नमेंट हाई स्कूल, मलोया कालोनी, चंडीगढ़ के जेबीटी टीचर जसबीर सिंह सैनी, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आरसी 1, मलोया, चंडीगढ़ के प्राइमरी टीचर गौरव वाधवा, मानव मंगल स्कूल, पंचकूला की कोआर्डिनेटर वंदना शर्मा और एकेडिमक कोआर्डिनेटर सरवीन बत्रा शामिल हैं। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-8  की प्रिंसिपल डॉ.विभा रे को समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

अपने संबोधन में प्रो.रेणु विग ने कहा कि हर स्टूडेंट के पेरेंट्स का उनके जीवन में अहम योगदान होता है। वही उनके पहले शिक्षक होते हैं। उन्होंने कहा कि पेरेंट्स और स्कूल में मिली नैतिक मूल्य ही उन्हें जीवन में बेहतरीन इंसान बनाते हैं। उन्होंने स्कूल के छात्रों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उन्हें इससे सीख लेते हुए जीवन में अपने शिक्षकों का हमेशा सम्मान करने को कहा। 


15 शिक्षकों को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

समारोह में इन 11 शिक्षकों के अलावा समारोह में मानव मंगल स्मार्ट स्कूल की प्रिंसिपल कविता मलिक, वाइस प्रिंसिपल स्वाति संधू सहित उन 15 टीचर्स को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस साल 10वीं कक्षा का बेहतरीन परिणाम देने में अहम योगदान दिया है। स्कूल की 2 छात्राओं ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में देश भर में तीसरा और मोहाली में पहला स्थान हासिल किया था। इन टीचर्स में तरुणा भारद्वाज, मनप्रीत कौर, नवनीत कौर, अनु सिंगला, सीमा खेपर, रेखा शर्मा, शैलेंद्र कौर, रुपिंदर कौर, ज्योति मिश्रा, सुनीता खुशवाह. नरिंदर कौर, दीप्ति खन्ना, अनीता शर्मा, मंदीप कौर और पूजा अनेजा शामिल हैं।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...