Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

आज से शुरू होगा 38वां आहार अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला, नए आईडिया और स्टार्टअप पर रहेगा फोकस

Written by  Deepak Kumar -- March 07th 2024 02:50 PM
आज से शुरू होगा 38वां आहार अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला, नए आईडिया और स्टार्टअप पर रहेगा फोकस

आज से शुरू होगा 38वां आहार अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला, नए आईडिया और स्टार्टअप पर रहेगा फोकस

ब्यूरोः नई दिल्ली के प्रगति मैदान में गुरुवार से 38वां आहार अंतरराष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला 2024 शुरू हो रहा है। इस आहार अंतरराष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला 7 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस मेले के मुख्य आकर्षणों में नए उत्पादों को लॉन्च व प्रदर्शित करना शामिल है।

मेले में लगेंगे 1800 से अधिक प्रदर्शक स्टॉल 


देश और विदेश से 1800 से अधिक प्रदर्शक स्टॉल के माध्यम से इस मेला का हिस्सा होंगे। अन्य वर्षो की तरह इस बार भी मेले में हरियाणा राज्य के  खाद्य उत्पादों की स्टालों की अधिकता रहेगी। इस बार मेला में हरियाणा के 14 स्टॉल रखे गए हैं।
 
इन पदार्थों को प्रदर्शित करेगा हरियाणा 

हरियाणा राज्य की ओर से मुख्य रूप से चावल, दूध, सोया, मशरूम से बने विभिन्न उत्पाद, पैकेजिंग मैटेरियल और अन्य खाद्य पदार्थों से सम्बद्ध उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा। हरियाणा की ओर से सभी स्टॉल प्रगति मैदान के भारत मंडपम के हॉल नंबर 4 के भूतल पर लगाए गए हैं।  यह आहार मेला भारत का सबसे बड़ा आहार एवं आतिथ्य मेला है जो बिजनेस टू बिजनेस मेले के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। इस मेले का आयोजन भारत व्यापार संवर्द्धन संगठन (ITPO) द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा इस मेले में फूलों की खेती, आतिथ्य व सजावटी सामान भी मेले का प्रमुख आकर्षण होंगे। इस मेले की लोकप्रियता हाल ही के वर्षों में तेजी से बढ़ी है। वैश्विक विक्रेताओं के लिए भी यह मेला प्रमुख गन्तव्य बनकर उभरा है।

भारत मंडपम के हॉल में लगेगा मेला 

इस आहार मेले का उद्देश्य होटल उद्योग और पर्यटन क्षेत्र को दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य जगहों में बढ़ावा देना है और नये आइडिया व स्टार्टअप को नई तकनीक के साथ सामने लाने का है। इस मेले के माध्यम से खाद्य एवं पेय पदार्थ, खाद्य और पेय उपकरण, जिसमें उत्पाद को तैयार करने से लेकर उसकी प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और उत्पाद से जुड़ी तकनीक, एक्वाकल्चर और सी फूड  ( समुद्री उत्पाद) ,डेयरी उत्पाद को प्रदर्शित करना शामिल है। यहां पर थोक विक्रेता, कैटरर्स, होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोग और रेस्तरां मालिक जुटेंगे।  यह मेला भारत मंडपम के हॉल 1 से 12, 12ए और हॉल 14 में लगाया जा रहा है।  

-

Top News view more...

Latest News view more...