Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

46 साल के टीवी एक्टर सिद्धांत की जिम में हार्ट अटैक से मौत, वर्कआउट से पहले थे एकदम फिट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- November 11th 2022 05:45 PM
46 साल के टीवी एक्टर सिद्धांत की जिम में हार्ट अटैक से मौत, वर्कआउट से पहले थे एकदम फिट

46 साल के टीवी एक्टर सिद्धांत की जिम में हार्ट अटैक से मौत, वर्कआउट से पहले थे एकदम फिट

 Sidhanth veer death: टीवी इंडस्ट्री ने एक और सितारे को हार्ट अटैक की वजह से खो दिया। टीवी जगत के जाने माने एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (TV actor Sidhanth veer ) की जिम में वर्कआउट करते समय मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिद्धांत को वर्कआउट (gym workout) करते समय हार्ट अटैक आया था। सिद्धांत की मौत पर टीवी जगत की कई हस्तियों ने दुख जताया है।

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी 46 साल के थे। सिद्धांत एक दम फिट थे। उन्हें कोई शारीरिक बीमारी नहीं थी। इसके बाद भी वो जिम में वर्कआउट करने गए थे। वर्कआउट के दौरान ही वो बेहोश हो गए। इसके बाद उनके ट्रेनर उन्हें उठकर अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक ही बताया जा रहा है।


बता दें कि सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जन्म 15 दिसंबर 1975 में मुंबई में हुआ था। बेहद कम उम्र में मॉडलिंग से अपने करियार की शुरूआत की थी। सिद्धांत को पहचान सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से मिली थी। इसके बाद सिद्धांत कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। लगातार उन्होंने कई सीरियल में काम किया था।

बता दें कि इससे पहले ऐसे ही जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी। राजू श्रीवास्तव भी जिम में वर्कआउट करते हुए बेहोश हो गए थे। कई दिन तक बेहोशी की हालत में रहने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। पॉपुलर टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' के मलखान सिंह यानी दीपेश भान मुंबई में क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे। तब उनकी नाक से खून बह रहा था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हैरानी की बात ये है कि ये सभी फिटनेस फ्रीक थे। 

- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK