Wed, Dec 24, 2025
Whatsapp

आदमपुर-अग्रोहा रोड पर बड़ा हदासा, गाड़ी पलटने से 6 युवकों की मौत

जिले के आदमपुर अग्रोहा रोड पर वीरवार रात एक बड़ा हादसा हुआ. यहां नीम अड्डा के पास गाड़ी पलटने से 6 युवकों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ.

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Shagun Kochhar -- March 31st 2023 12:32 PM
आदमपुर-अग्रोहा रोड पर बड़ा हदासा, गाड़ी पलटने से 6 युवकों की मौत

आदमपुर-अग्रोहा रोड पर बड़ा हदासा, गाड़ी पलटने से 6 युवकों की मौत

हिसार: जिले के आदमपुर अग्रोहा रोड पर वीरवार रात एक बड़ा हादसा हुआ. यहां नीम अड्डा के पास गाड़ी पलटने से 6 युवकों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ. 


अनियंत्रित गाड़ी पेड़ से टकराई

बताया जा रहा है कि ये सभी आदमपुर खंड के गांव किशनगढ़ खारा बरवाला के निवासी है. सभी देर रात शादी से घर लौट रहे थे इसी दौरान ये हादसा हुआ. वहीं स्थानीय लोगों ने सुबह हादसे का शिकार हुए लोगों को देखा और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद सभी को आदमपुर नागरिक अस्पताल लेकर जाया गया. यहां डॉक्टरों ने 6 युवकों को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल एक युवक को अग्रोहा रेफर किया गया. यहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

मृतक युवकों की पहचान खारा बरवाला के रहने वाले सागर, शोभित, और किशनगढ़ के रहने वाले  अरविंद, अभिनव, अशोक और दीपक के रूप में हुई है. इनके शवों को नागरिक अस्पताल मंडी आदमपुर में रखवाया गया है. वहीं सूरतगढ़ राजस्थान के रहने वाले 25 साल के भुनेश का इलाज जारी है.


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK